सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज- काव्या (Sudhanshu Panday- Madalsa Sharma) और तोषू- किंजल के बिगड़ते रिश्तों के बीच शाह परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. दरअसल, शो में बा-बापूजी की शादी की 50वीं सालगिरह मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) समेत पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस चौंक जाएंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
बा का साथ देंगे अनुज-अनुपमा
View this post on Instagram
शाह परिवार में जल्द ही शहनाई बजने वाली है, जिसके चलते शो में धमाल दिखने वाला है. दरअसल, शादी की 50वीं सालगिरह पर जहां बा और बापूजी शादी करेंगे तो वहीं अनुपमा के साथ अनुज भी इस शादी का हिस्सा बनता नजर आएगा. वहीं खबरें हैं कि अनुज और अनुपमा बा का कन्यादान भी करते नजर आएंगे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- लीप की खबरों के बीच Anupama और अनुज ने किया डांस, फैंस ने पूछा शादी का सवाल
अनुज देगा खास तोहफा
View this post on Instagram
दूसरी तरफ खबरों की मानें तो इस शादी के मौके पर अनुज को शाह हाउस में देखकर जहां पूरा परिवार हैरान होगा तो वहीं अनुज, बा-बापूजी को शादी के तोहफे के रुप में शाह हाउस गिफ्ट करेगा. दरअसल, काव्या ने अनुज के दोस्त को शाह हाउस बेच दिया था, जिससे पूरा परिवार अनजान था. लेकिन अनुज इस घर को दोबारा खरीद लेगा.
View this post on Instagram
अनुज के साथ मस्ती करती नजर आएगी अनुपमा
View this post on Instagram
इसके अलावा आप शादी में देखेंगे कि अनुपमा खुशी के माहौल में झूमती नजर आएगी और बेहद खुश होगी. वहीं अनुपमा को खुश देखकर अनुज भी मस्ती करती नजर आएगा, जिसे देखकर काव्या और वनराज नाराज नजर आएंगे. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा की जोड़ी क्या बन पाएगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- GHKKPM: ‘पाखी’ ने लगाई ‘विराट’ के नाम की मेहंदी, कुछ यूं शरमाईं