सीरियल अनुपमा (Anupamaa)की कहानी को दलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं सीरियल की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. इसी बीच खबरे हैं कि किंजल के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि शाह सीरियल को अलविदा कहने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
किंजल की होगी मौत
View this post on Instagram
हाल ही में जहां सीरियल में अनुपमा (Rupali Ganguly) की अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) से दूसरी शादी हुई है, जिसके चलते इन दिनों सीरियल का ट्रैक चेंज करना पड़ा था. तो वहीं अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभा रहीं निधि शाह (Nidhi Shah) के शो से बाहर होने की खबरों से मेकर्स को कहानी में नया ट्विस्ट लाना पड़ेगा. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीरियल में मेकर्स किंजल के रोल को हटाने यानी उसकी मौत का ट्विस्ट लाने वाले हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के हाथ लगा बड़ा सीरियल
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो अनुपमा के मेकर्स, किजल के ट्रैक को खत्म करने के लिए जबरदस्त कार एक्सीडेंट कराने की तैयारी तक कर रहे हैं, जिसमें उसके और बच्चे में से किसी एक की ही जान बच पाएगी. दरअसल, कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस निधि शाह तो एक बड़े सीरियल का ऑफर मिल गया है, जिसमें वह मोहसिन खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. हालाकिं किंजल के सीरियल को अलविदा कहने पर अनुपमा फैंस को झटका लगने वाला है.
View this post on Instagram
पाखी के बदले भाव
सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जहां अनुज की भाभी बरखा कपाड़िया हाउस पर अपना हक जमाने का रास्ता ढूंढ रही है तो वहीं पाखी की अधिक से नजदीकी और शाह परिवार से बदतमीजी वनराज को परेशान कर रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में किचन पर अनुपमा का राज देखकर बरखा को गुस्सा आने वाला है. हालांकि अनुज ने उसे वॉर्निंग दी है कि वह अनुपमा की खुशी का ख्याल रखे वरना अच्छा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में शादी करेंगी टीवी के ये नागिन, 10 साल छोटे हैं बॉयफ्रेंड