Anupamaa : टीवी का पौपुलर शो अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में टौप पर है. इस शो के हर एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा दिखाया जाता है, जिससे दर्शकों का इंट्रैस्ट बना रहता है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि शाह परिवार घर से बेघर हो गए हैं, ऐसे में अनुपमा उन्हें आशा भवन ले गई है. तोषू और पाखी आशा भवन की चीजों को घटिया बताते हैं और वहां अपनी स्टैंडर्ड के सामान के बारे में बात करते हैं, तो अनुपमा अपने दोनों बच्चों को सबक सिखाती है. तो वहीं सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में डिंपी नया बखेड़ा खड़ा करेगी. आइए जानते हैं सीरियल के नए ट्विस्ट के बारे में…
नंदिता पर आरोप लगाएगी डिंपी
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि आशा भवन में सभी लोग हौल में बैठेंगे, तभी नंदिता का पैर फिसलेगा, ऐसे में टीटू उसे बचा लेगा. ये देखते ही डिंपी भड़क जाएगी. वह खरीखोटी सुनाएगी, कहेगी कि नंदिता उसका घर तोड़ना चाहती है. डिंपी ये भी आरोप लगाएगी कि नंदिता का कोई अफेयर रहा होगा, तभी उसकी शादी टूट गई.
डिंपी को थप्पड़ मारेगी अनुपमा
दूसरी तरफ अनुपमा का पारा चढ़ेगा और डिंपी को थप्पड़ मारेगी. वह डिंपी को नंदिता से माफी मांगने के लिए कहती है. वहीं तोषु और पाखी का नया ड्रामा भी देखने को मिलेगा. आशा भवन से निकाले जाने के बाद दोनों भाईबहन सड़क पर भटकते नजर आएंगे. फिर तोषु वनराज का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेगा और दोनों होटल में ठहरेंगे. दोनों भाईबहन एंजौय करेंगे और अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर डालेंगे. दूसरी तरफ किंजल और आध्या वो फोटोज देख लेंगे. जब मैनेजर होटल का बिल लेकर आएगा तो दोनों की अकल ठिकाने आती है.
अपनी बेटी की अकल ठिकाने लगाएगी बा
दूसरी तरफ आशा भवन में अनुपमा एक नई सुबह की शुरुआत करेगी. भवन के सभी सदस्य मिलजुल कर काम करते हैं. बा ये देखकर इमोशनल हो जाती है. इसके बाद सभी लोग आशा भवन में मिलकर आरती करते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ डिंपी और डौली दोनों ही अपने नखड़े दिखाते हैं. लेकिन उनदोनों को काम पर लगा देती है, उन्हें प्याज काटने के लिए देती हैं.
शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज जौब की तलाश में लग जाता है. तभी उसे एक काल आता है और वह अनुपमा से शेयर करता है. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा शाह हाउस को बचा पाएगी?