सीरियल अनुपमा (Anupama) जहां टीवी की टीआरपी में धमाल मचा रहा है तो वहीं ओटीटी की दुनिया में भी अपना कमाल दिखा रहा है. हाल ही में सीरियल ‘अनुपमा’ का प्रीक्वल ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ (Anupamaa Namaste America) डिजनी हॉट स्टार पर रिलीज किया गया है, जिसका पहला एपिसोड फैंस का दिल जीत रहा है. आइए आपको दिखाते हैं पूरी खबर…

 प्रीक्वल का पहला एपिसोड हुआ हिट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Shows (@reality.shows_359)

‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ में अनुपमा के 17 साल पहले की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है. सीरियल के पहले एपिसोड में मोटी बा और अनुपमा की बौंडिंग जहां फैंस का दिल जीता है तो वहीं वनराज और बा की कैमेस्ट्री भी फैंस को पसंद आ रही है. दरअसल, अनुपमा के डांस के चलते उसे अमेरिका जाने का प्रपोजल मिलता है, जिसे सुनकर वह बेहद खुश होती है. हालांकि अब उसका ये सपना पूरा होता है कि नहीं ये कहानी देखने लायक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Shows (@reality.shows_359)

फैंस को पसंद आई कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Shows (@reality.shows_359)

‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ के पहले एपिसोड के औनएयर होते ही फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी है. जहां एक फैन ने अनुपमा और मोटी बा की बौंडिग की तारीफ करते हुए लिखा, ‘रुपाली गांगुली के शो ने तो मेरा दिन ही बना दिया है. सरिता जोशी और रुपाली गांगुली ने तो धमाल मचा दिया है. मुझे इन दोनों का बॉन्ड काफी पसंद आया’.’ वहीं फैंस रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे की एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

टीवी सीरियल भी फैंस को आ रहा पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @new_anupama

सीरियल की बात करें तो इन दिनों अनुपमा-अनुज की खुशी देखकर फैंस बेहद खुश हैं. हालांकि बा और वनराज की जलन से सभी परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में बा के बाद वनराज, अनुपमा को बद्दुआ देता हुआ नजर आने वाला है. हालांकि इस बार अनुपमा चुप ना रहते हुए उसे करारा जवाब देते हुए नजर आएगी. वहीं अपनी अनुपमा और अनुज अपनी सगाई की तैयारियां करते हुए एक दूसरे के करीब आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by gaurav x rupali (@anuxanuj_lover)

ये भी पढ़ें- ननद की दूसरी शादी कराएगी Imlie, आर्यन को लगेगा झटका

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...