सीरियल ‘अनुपमा’ का प्रीक्वल ‘अनुपमा – नमस्ते अमेरिका’ (Anupamaa – Namaste America) जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्री होने वाला है, जिसकी कहानी भी फैंस को धीरे-धीरे पता चल रही हैं. हालांकि अब इस 11 एपिसोड की सीरियल में नई हसीना की एंट्री हो गई है, जो वनराज की जिंदगी में एंट्री करेगी. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

हाल ही में ‘अनुपमा – नमस्ते अमेरिका’ का प्रोमो रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद शो के कलाकरों का भी ऐलान हो गया था. वहीं अब शो में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने अपनी एक फोटो सुधांशू पांडे संग शेयर करके सीरियल में एंट्री होने का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी भूमिका का भी जिक्र अपने पोस्ट में किया है. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने पोस्ट में लिखा, ‘यहां मैं प्रेजेंट कर रही हूं ऋतिका. मैं और सुधांशु को ‘अनुपमा-नमस्ते अमेरिका’ में आपको एक नए अवतार में दिखाई देंगे, वो भी केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

ये भी पढ़ें- ‘पाखी’ को देख ‘विराट’ को याद आया ‘बचपन का प्यार’, देखें वीडियो

मां बनने के बाद दोबारा वापसी करेंगी एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by gaurav x rupali (@anuxanuj_lover)

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी बीते लौकडाउन में मां बनीं थीं. वहीं उन्होंने अपनी शादी का भी ऐलान किया था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी धूमधाम से मनाई थी, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. हालांकि वह टीवी की दुनिया से दूर हो गई थीं. लेकिन अब वह दोबारा अनुपमा के प्रीक्वल से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करती नजर आएंगी, जिसे देखने के लिए सभी बेताब हैं.

बता दें, सीरियल अनुपमा का प्रीक्वल ‘अनुपमा – नमस्ते अमेरिका’ केवल 11 एपिसोड की मिनी सीरिज होगी, जिसमें 28 साल की अनुपमा के लाइफ की कहानी होगी, जिसके चलते अनुपमा का तलाक का फैसला सामने आया, जो कि इन दिनों सीरियल में दिखाया गया था. वहीं इसका एक किस्सा अमेरिका से भी जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- वजन बढ़ने पर ट्रोल हुईं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू तो दिया ये जवाब

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...