सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां अनुज (Gaurav Khanna), अनुपमा (Rupali Ganguly) संग सपने देखता नजर आ रहा है तो वहीं काव्या (Madalsa Sharma) की अनुपमा को लेकर जलन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते वनराज (Sudhanshu Panday) का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. हालांकि काव्या इस बात को समझ नही पा रही है. लेकिन आने वाले एपिसोड में काव्या के लिए खतरा बढ़ने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupamaa serial update)…
काव्या को झटका देगा वनराज
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज पूरे शाह परिवार के सामने काव्या को तलाक के पेपर्स सौंपेगा और कहेगा कि आज बा बापूजी की वेडिंग एनिवर्सरी है औऱ उसके रिश्ते के खत्म होने का समय. वहीं इस बात को सुनकर काव्या का दिल टूट जाएगा तो पूरा शाह परिवार हैरान होगा.
ये भी पढे़ं- अनुज के सामने Anupama की बेइज्जती करेगी काव्या, कहेगी ये बात
काव्या को आया गुस्सा
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अनुपमा, बा बापूजी की शादी में खूब मस्ती करती नजर आती है, जिसे देखकर काव्या जलन महसूस करती है. वहीं समर पूरे परिवार को ग्रुप फोटो के लिए बुलाता है. लेकिन काव्या उस फोटो में हिस्सा नहीं बनती है और वनराज बा और बापूजी के पीछे अनु के कंधे पर हाथ रखकर खड़ा हो जाता है, जिसे देखकर काव्या को जलन होती है और अनुपमा को खींच कर फोटो से बाहर करती है.
अनुज को आता है गुस्सा
View this post on Instagram
दूसरी तरफ काव्या का बर्ताव देखकर वनराज का गुस्सा बढ़ जाता है. लेकिन काव्या, वनराज की परवाह किए बगैर अनुपमा से कहेगी कि तोषू की शादी के दौरान उसके साथ बुरा बर्ताव किया था और उसे थप्पड़ मारकर घर से बाहर निकाल दिया था. वहीं उसे बाहरवाली बताया था. लेकिन अब वह खुद बाहर वाली है, जिसे सुनकर अनुज को गुस्सा आता है. लेकिन वह कुछ नही कहता. वहीं अनुपमा, काव्या को कमरे में जाकर बात करने के लिए कहती है, जिसके बाद काव्या, अनुपमा को जबरदस्ती कमरे में ले जाती है. जहां अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Devoleena से भयंकर लड़ाई के दौरान बेहोश हुई Shamita, देखें वीडियो