टीवी सीरियल अनुपमा में नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां अनुपमा की एक गलती से पूरा शाह परिवार मुसीबत में आ गया है तो वहीं अब राखी दवे की शर्त ने अनुपमा के रातों की नींद उड़ा दी है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में नए धमाके होने वाले हैं, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा से हुई गलती

अब तक आपने देखा कि अनुपमा एक से बढ़कर एक मुश्किलों से घिरी हुई है, जिसके चलते वह लाचार नजर आ रही है. दरअसल, 20 लाख का कर्ज चुकाने के चलते अनुपमा से बहुत बड़ी गलती हो गई है, जिसके कारण पूरा शाह परिवार उससे नाराज दिख रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के बड़ा फैसला लेगी, जिसका असर पूरे शाह परिवार पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- मालिनी को सबक सिखाने के लिए Imlie बदलेगी लुक, नानी देगी साथ

राखी से सामने अनुपमा ने फैलाई झोली

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि परिवार को बचाने के लिए अनुपमा (Anupama) घर छोड़कर चली जाएगी, जिसके बाद उसे किंजल की मां राखी दवे  से मदद मांगने का रास्ता याद आएगा. अनुपमा अपनी समधन राखी दवे से मदद मांगने के लिए उसके घर पर अपना दामन फैलाती दिखेगी, जिसके बाद राखी दवे बेटी किंजल के लिए उसकी मदद करने के लिए तैयार होगी. लेकिन वह अनुपमा के सामने एक शर्त रखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

घर का हो सकता है सौदा

डील के साथ ही अनुपमा परिवार को बताएगी कि 20 लाख इंतजाम हो गया है. लेकिन वह समधन से हुई डील का खुलासा नही करेगी. दूसरी तरफ राखी दवे घर आकर कहेगी कि वह इस घर में आ सकती है क्योंकि ये घर उसी का है. दरअसल, डील में राखी दवे ने अनुपमा से उसके हिस्से का शाह निवास मांगा है, जिसके चलते वह हैरान परेशान है. वहीं वनराज को इस बात की भनक लग जाएगी. लेकिन वह अनुपमा का साथ देता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी ने सम्राट पर लगाया जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम! देखें वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...