स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों दशहरा सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. वहीं इस दौरान कई ट्विस्ट भी आ रहे हैं. जहां एक तरफ नंदिनी के एक्स बौयफ्रेंड की प्रौब्लम दूर हो गई है तो वहीं अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर वनराज के बाद बा का भी सवाल आ खड़ा हुआ है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की बगावत देखने को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बा ने किया अनुज को बेइज्जत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

अब तक आपने देखा कि अनुज, समर और नंदिनी की प्रौब्लम को दूर कर देता है. लेकिन बावजूद इसके बा, अनुपमा से अनुज को डांडिया फंक्शन छोड़ने की बात कहती है. इतना ही नही बा बुरी तरह से अनुज को बेइज्जत करके डांडिया फंक्शन छोड़कर चले जाने के लिए कह देती है. हालांक अनुज और गोपी काका बिना कुछ कहे वहां से चले जाते हैं. लेकिन वेदिका के समझाने पर अनुपमा अनुज के साथ डांडिया खेलने के लिए कहकर फंक्शन में दोबारा ले आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

ये भी पढ़ें- लीप के बाद ऐसी होगी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कहानी, देखें नया प्रोमो

अनुज को दोबारा देख भड़के बा-वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा दोबारा अनुज को पूजा में लेकर आएगी, जिसे देखकर बा और वनराज भड़क जाएंगे. लेकिन अनुपमा किसी की परवाह किए बिना अनुज के साथ डांडिया करेगी, जिसके बाद बा अपना आपा खो देंगी और पूरे मोहल्ले के सामने बा, अनुज पर चिल्लाकर कहेगी- ‘तू अपने आप को समझता क्या है? तेरी वजह से हमारे घर में रोज कलेश होते हैं. चल अब निकल.. आज के बाद ये मोहल्ले में अब दिखाई मत देना.’

अनुपमा करेगी बगावत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

दूसरी तरफ अनुज को बेइज्जत होता देख अनुपमा के सब्र का बंध टूट जाएगा और वह बा को जवाब देती नजर आएगी. दरअसल, बा को जवाब देते हुए अनुपमा पूरे मोहल्ले के सामने कहेगी कि ‘अनुज कहीं नहीं जाएंगे. वहीं अनुज के साथ रावण दहन करते हुए अनुपमा कहेगी कि उस रावण का वध को दशहरे वाले दिन हो गया था. पर गलत सोच का रावण अब भी हमारे मन में जिंदा है. इस बुरी सोच के रावण को एकबार फिर से मरना होगा. बोलो जय श्रीराम…, जिसके बाद अनुज रावण का दहन करता नजर आएगा. वहीं बा और वनराज का पारा और बढ़ जाएगा. अब देखना होगा कि क्या होगा बा का अनुपमा के खिलाफ कदम.

ये भी पढ़ें- पूरे परिवार के सामने बा करेगी अनुज की बेइज्जती, Anupama उठाएगी ये कदम

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...