स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली कोरोना की जंग जीत कर शो के सेट पर लौट चुकी हैं. हालांकि मुंबई में लौकडाउन के चलते शो की शूटिंग को शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके बाद अब शो की कहानी को नया मोड़ देने की तैयारी भी मेकर्स ने कर दी है. दरअसल, हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा एक नई उलझन में नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं क्या प्रोमो में खास…

 वनराज लेगा ये फैसला

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और वनराज के तलाक में केवल दो दिन बचे हैं, जिसके चलते वनराज, काव्या को उससे और उसकी फैमिली से तलाक होने तक दूर होने के लिए कहता है. क्योंकि वह अनुपमा और फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहता है. लेकिन अब मेकर्स द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो की बात करें तो वनराज इन सब के बीच घर छोड़ने का फैसला करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘Dostana 2’ से बाहर हुए Kartik Aaryan तो Kangana Ranaut को आया गुस्सा, कही ये बात

क्या करेगी अनुपमा

दरअसल, प्रोमों में दिखाया गया है कि वनराज एक खत में यह लिखता है कि वह तलाक का दर्द और नही सह सकता है और वह घर छोड़कर जा रहा है. वहीं अनुपमा कहती है कि रिश्ता बचा रही थी तो वह अकेली थी और अब रिश्ता तोड़ रही है तो वह तब भी अकेली है. दूसरी तरफ काव्या सवाल करती नजर आ रही है कि वनराज उसे छोड़कर कहां गया है और उसने किसी को कुछ बताया क्यों नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤ (@anupamaa_fc)

इसी प्रोमो के चलते अब अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के सामने कई मुसीबतें आने वाली है, जिसे संभालते हुए अनुपमा एक बार फिर टूटती हुई नजर आएगी. हालांकि वह फिर खुद को साबित करते हुए अपने परिवार के साथ नजर आएगी. अब देखना है कि वनराज का ये जिम्मेदारियों से भागने का फैसला अनुपमा की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में प्रैग्नेंसी में इतनी मुश्किलें झेल चुकी हैं ‘अनुपमा’, पढ़ें खबर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...