स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. इसी के कारण एक बार फिर यह सीरियल टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं अब मेकर्स ने इस कहानी में नया ट्विस्ट लाने को तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या का बढ़ रहा डर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_official_fp (@nidhi_x_world)

जारी ट्रैक की मानें तो काव्‍या, वनराज को डॉक्‍टर के पास लेकर जाती है. जहां वह वनराज से अपने डर के बारे में बताती है कि वह अनुपमा से प्यार लगने लगा है. वहीं बा, अनुपमा को गुस्से में कहती है कि उसने वनराज को काव्‍या के साथ जाने क्‍यों दिया, जिसके बाद अनुपमा के सब्र का बांध टूट जाता है और वह बा से कहती है कि 25 सालों से उसने पत्‍नी होने के सारे फर्ज निभाए. बावजूद इसके वह अपने बेटे को नहीं समझाती और वह खुद को अब वनराज की पत्‍नी नहीं मानती. हालांकि किंजल खुश होती है कि उनकी सासू मां अनुपमा ने अपना स्‍टैंड लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

तलाक को लेकर क्या होगा अनुपमा का फैसला

आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, अनुपमा को अपने आत्म सम्मान के लिए स्टैंड लेता देख किंजल खुश होगी और शो में आगे अनुपमा को तलाक की बात कहती नजर आएगी. इसी को लेकर अनुपमा सोचेगी और वनराज को काव्या के करीब देखने के बाद किंजल के तलाक वाले फैसले पर गौर करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

अनुपमा के लिए फील करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusha_deb7)

जहां अनुपमा तलाक के फैसले पर गौर करेगी तो वहीं अब वनराज, काव्या को छोड़ अनुपमा के करीब आने की कोशिश करेगा. हालांकि काव्या पूरी कोशिश करेगी कि वनराज, अनुपमा साथ ना हो पाए. इसीलिए वह मकरसक्रांति के मौके पर वनराज का ध्यान अपनी तरफ करने पर हाथ कटने का नाटक करेगी. लेकिन वनराज, काव्या की तरफ ध्यान ना देकर अनुपमा से अपने दिल की बात कहने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Jasmin Bhasin के इविक्शन से टूटे Aly Goni, आया अस्थमा अटैक

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...