स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ तोषू घर छोड़ कर चला गया है तो वहीं किंजल के बौस ने उसे Molest किया है, जिसके चलते उनके जौब छोड़ दी हैं. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल के बजाय काव्या को मिलेगी नौकरी

अब तक आपने देखा कि किंजल औफिस से रोते हुए अनुपमा के गले लग जाती है, जिसके बाद अनुपमा को कुछ गलत होने का एहसास होता है. वहीं उसे पता चल जाता है कि किंजल का बौस ढोलकिया ने उसके साथ छेड़छाड़ की है, जिसके चलते अनुपमा उसे सबक सिखाने का फैसला करती है. दूसरी तरफ किंजल के नौकरी छोड़ने के बाद ढोलकिया काव्या को दोबारा नौकरी पर बुला देता है.

ये भी पढें- GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाइस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

वनराज को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल के बिहेवियर को देखकर पूरा परिवार परेशान होगा. वहीं अनुपमा ये देखने के बाद वनराज को सब सच बता देगी, जिसके बाद वह गुस्से में ढ़ोलकिया को मारने के लिए जाएगा. हालांकि अनुपमा उसे रोकते हुए कहेगी कि वह किंजल को इंसाफ दिलाएगी और उसके लिए आवाज उठाएगी, जिसे सुनते ही काव्या हंसेगी और कहेगी कि 25 सालों में आज तक आवाज नहीं उठाई तो अब क्या किसी के लिए खड़ी होगी.

आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

दूसरी तरफ खबरों की मानें तो किंजल के बाद काव्या की ऑफिस में वापसी के चलते ढ़ोलकिया उसे भी देर तक काम करने के लिए रोकेगा और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा. वहीं अनुपमा के छोटे बेटे समर को विदेश से नौकरी का अच्छा औफर मिलेगा. लेकिन वह इसके लिए मना कर देगा क्योंकि वह अपनी फैमिली को नही छोड़ना चाहेगा. हालांकि पूरा परिवार उसे मना लेगा. क्योंकि ये उसके करियर के लिए अच्छा मौका है.

ये भी पढ़ें- किंजल के साथ बद्तमीजी करेगा बौस! अनुपमा-वनराज के सामने निकलेंगे आंसू

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...