Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस शो में पारिवारिक, प्यार और रिश्ते का गजब का मिश्रण दिखाया गया है, जो हर रात यह शो दर्शकों के लिए अपने ट्विस्ट और टर्न से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाता है.
https://www.instagram.com/reel/C_2iH0jsIlI/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
कल हमने आपको बताया था कि जब अनुज (Gaurav Khanna) को पता चलता है कि उसकी कंपनी डूबने वाली है, तो वह अंकुर और बरखा के घर सीधे जाता है, ऐसे में अंकुश की सिट्टीपिट्टी गुम हो जाती है और वह अपनी चोरी छिपाने के लिए अपने भाई अनुज से प्यार का नाटक करता है, तो दूसरी तरफ वनराज (Sudhanshu Pandey) की बहन डौली अनुपमा को खरीखोटी सुनाती है. आइए जानते हैं, अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
अनुज को देखते ही अंकुश के उड़ जाएंगे होश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुस्से से आग बबूला अनुज अंकुश की बैंड बजा देगा. यहां तक कि अनुज को देखते ही अंकुश के हाथपाव कांपने लगेंगे और चाय की प्याली तक नीचे गिर जाएगी.
अनुज अंकुश से कई सारे सवाल पूछेगा, ऐसे में वह उसका एक भी जवाब नहीं दे पाएगा. अनुज बात ही बातों में उसे ये भी बताएगा कि आद्दया और अनुपमा उसके साथ रहते हैं, ये सुनकर अंकुश को बड़ा झटका लगेगा.
काव्या की बेटी को घर से बाहर निकालेगा तोषु
दूसरी तरफ अनुपमा (Rupali Ganguly) अनुज के बारे में सोचकर परेशान होगी. शो में आप ये भी देखेंगे कि सागर आद्दया को पढ़ाता है, लेकिन उसका पूरा ध्यान डौली की बातों में होता है. अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी. आज आपको ये भी देखने को मिलेगा कि तोषु एक और बड़ा बखेड़ा खड़ा करेगा. वह काव्या की बेटी माही को घर से बाहर निकालेगा. ऐसे में अनुपमा माही के साथ प्यार से पेश आएगी और उसे समझाएगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स