धारावाहिक ‘दिया बाती और हम’ में आई पी एस अर्पिता खन्ना के नाम से चर्चित होने वाली अभिनेत्री रिशीना कंधारी ने कई बेहतरीन शो और फिल्मों में काम किया है. उन्हें हर कहानी एक नई चुनौती देती है और उन्हें वही पसंद है. हमेशा से अभिनय का क्षेत्र में आने की इच्छा रखने वाली रिशीना के परिवार वालों ने काफी सहयोग दिया है. काम के दौरान रिशीना ने विशाल कंधारी से शादी की और एक बेटी टियारा कंधारी की मां बनी. रिशीना अपनी हॉट तस्वीरों और फिटनेस की वजह से भी जानी जाती है. रिशीना अभी दंगल टीवी पर चर्चित शो ‘ऐ मेरे हमसफर’ में इमरती कोठारी की भूमिका निभा रही है. स्वभाव से विनम्र और हंसमुख रिशीना से उसकी जर्नी के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश. 

सवाल- इस शो में आपकी भूमिका क्या है?

मेरी भूमिका एक चंचल स्वभाव के महिला की है, जो खुराफाती है और सिर्फ अपने लिए काम करती है, लेकिन रियल लाइफ में मैं बहुत शांत स्वभाव की हूं और मुझे दूसरों के लिए काम करना पसंद है. 

सवाल- अभिनय की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली?

मैंने बचपन से ही अभिनय के बारें में सोचा था, क्योंकि मेरी कजिन भाई मॉडल है. मेरे घर में मेरे नाना बाल कृष्ण जागीरदार भी फ़िल्मी बैकग्राउंड से है. उन्होंने एक फिल्म बनायी थी. माहौल भी फ़िल्मी था, पर मेरी माँ ने पढाई और हर तरह की चीजें सीखने पर अधिक जोर दिया. इससे हमारी आदतें अच्छी हुई. हम सब आज भी घर में सुबह 5 बजे उठ जाते है और खुद के काम निपटाकर दूसरे काम करते है. मेरी माँ ने मुझे हॉर्स राइडिंग और बैडमिन्टन खेलना भी सिखाया है. उन्होंने मुझे सर्वगुणसम्पन्न बनाया है, जिसका फायदा अब मुझे मिल रहा है. लॉक डाउन में घर के सारे काम करना, खाना बनाना सबकुछ करने में कोई समस्या नहीं आई. साथ ही 200 माइग्रेंट वर्कर्स को खाना भी खिलाया है. मैंने काफी देर से अभिनय शुरू किया है. मैंने 19 साल की उम्र में पहला विज्ञापन किया था, इसके बाद जब मेरी बेटी 4 साल की थी, तब मैंने अभिनय शुरू किया. तब मेरी उम्र 24 साल थी. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...