सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. जहां अनुज और अनुपमा के रिश्ते में प्यार देखने को मिलेगा तो वहीं बा और वनराज के तानों से अनु परेशान होती नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

तोषू की किंजल ने की वनराज से तुलना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @maan_craving

अब तक आपने देखा कि जहां अनुज और अनुपमा अपना वेलेंटाइन मनाते नजर आते हैं तो वहीं तोषू घर पहुंचता है. जहां वह किंजल से माफी मांगता है और कहता है कि वह औफिस में काम कर रहा था. लेकिन किंजल कहती है कि लोग अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं न कि इसे खत्म करने के लिए. वहीं किंजल, तोषू को ताना मारते हुए कहती है कि मम्मी ने उसे बताया था कि वह और बा पापा का इंतज़ार करते थे और वो कभी समय पर नहीं आते थे. लेकिन अब किरदार बदल गए हैं और तोषू, पापा की जगह और वह मम्मी की जगह आ गई है. किंजल की ये बात सुनकर तोषू को गुस्सा आ जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaaofficial.01)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई के खिलाफ पाखी की नई चाल, करेगी ये काम

वनराज मारेगा ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love Anupama fans (@stories.serial)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू और किंजल के बीच लड़ाई जारी रहेगी तो वहीं काव्या, वनराज से अनुज और अनुपमा के जाने के बाद कपाड़िया अंपायर को अपने हाथों में लेने की बात कहेगी, जिसे सुनकर बापूजी हैरान रह जाएंगे. हालांकि बा एक बार फिर वनराज का साथ देगी. इसी बीच अनु शाह हाउस पहुंचती है. जहां वनराज  उसे लिव इन रिलेशनशिप में रहने का ताना मारेगा. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देते हुए कहेगी कि वह कुछ भी करे उसे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए और पूछेगी कि क्या हुआ अगर पिता शुरू से ही बेशर्म है. वहीं अनु की बात सुनकर वनराज कहेगा कि सच्चाई नहीं बदलेगी. हालांकि वनराज का साथ बा देती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love Anupama fans (@stories.serial)

बा कहेगी शादी की बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

इसके अलावा आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा को ताना मारेगा कि उसका प्रेमी अब गरीब है, वह उससे शादी क्यों करेगी. लेकिन अनु उसे करारा जवाब देते हुए कहेगी कि जब उसने वनराज से शादी की, तो उसके पास तेल के कुएं नहीं थे. हालांकि वनराज का सपोर्ट करते हुए बा कहेगी कि समाज सवाल करेगा, इसलिए अनुपमा और अनुज को शादी करनी चाहिए. लेकिन अनु जवाब देते हुए कहेगी कि वे दोनों अपनी लाइफ के बारे में फैसला करेंगे और लोग नहीं.

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...