सब टीवी के पौपुलर कौमेडी ड्रामा ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में बीते दिनों कई तरह से उथल पुथल देखने को मिली, जिसके चलते दो कलाकारों ने जहां शो को अलविदा कहा. तो वहीं कुछ नए सदस्यों की एंट्री हुई. लेकिन अब खबर है कि ‘बबीता जी’ और ‘अय्यर’ ने गोकुलधाम सोसायटी शो को छोड़ने का मन बना लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
गांव जानें को तैयार हुए ‘बबीता जी’ और ‘अय्यर’
दरअसल, शो के ट्रैक में इन दिनों लौकडाउन का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ‘बबीता जी’ और ‘अय्यर’ गोकुलधाम सोसायटी छोड़कर जाने का फैसला करते हैं. लेकिन जैसे ही जेठालाल को इस बात का पता चलता है, उसके नीचे से पैरों तले जमीन खिसक जाती है. और वह इस मामले को सुलझाने के लिए कई रास्ते ढूंढने लगता है.
ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ की शादी पर आदित्य नारायण को डाउट, कही ये बात
घरों में बंद हुई पूरी गोकुलधाम सोसायटी
लॉकडाउन के कारण शो में इस समय गोकुलधाम सोसायटी के लोग तनाव में हैं, जिससे बाहर निकलने के लिए हर कोई अपनी बालकनी से एक दूसरे के साथ बातें करता नजर आता है. इसी बीच ‘अय्यर’ सभी सोसायटी को अपनी खेती करने की इच्छा के बारे में बताता है और कहता है कि उन्होंने गांव लौटने का फैसला लिया है.
जेठालाल का होगा ये हाल
View this post on Instagram
‘अय्यर’ की बात सुनते ही ‘जेठालाल’ मानो डर जाते है. उन्हें ‘अय्यर’ के गांव जाने और ‘बबीता जी’ के गोकुलधाम सोसायटी छोड़कर जाना बहुत सदमे में ला देता है, जिसके चलते वह ‘अय्यर’ के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हैं और उन्हें गांव में होने वाली मुसीबतों के बारे में बताते हैं. साथ ही ‘बबीता जी’ के लाइफस्टाइल को लेकर होने वाली परेशानी का भी हवाला देते हैं. लेकिन ‘अय्यर’ और ‘बबीता जी’ दोनों गांव जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब देखना है कि क्या ‘जेठालाल’, ‘बबीता जी’ को गांव जाने से रोकने में कामयाब हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: सलमान खान के पति को सामान कहने पर भड़की रुबीना दिलैक, किया ये फैसला