टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. शो में आए दिन कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कृष, दादी-सा के कमरे से चुराई हुईं टॉफिया खाते-खाते उन सारे पलों को याद करेगा जब दादी सा ने घर के सदस्यों की तारीफ की थी. वह फिर काफी इमोशनल हो जाएगा और सोचेगा कि उसके अंदर कोई ऐसी क्वालिटी नहीं है जिससे इम्प्रेस होकर दादी-सा ने उसकी तारीफ करें. इसके बाद कृष अपने आपको लूजर समझने लगेगा. आगे सीरियल में अभिरा इंटर्नशिप के लिए लेट हो जाएगी. वह दौडकर आती है नीचे आएगी और टेबल पर नाश्ता न देखकर हैरान रह जाएगी. वह खुद से ही बड़बड़ाने लगेगी
अभिरा को दादी-सा करेंगी परेशान
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि दादी-सा, अभिरा की बातें सुन लेगी. वह अभिरा पर नाश्ता बनाने का दबाव डालेंगी. अभिरा कहेगी मैं सब कुछ कर लूंगी दादी-सा, वह कहेगी कल से शुरू करते हैं न प्लीज. दादी-सा कहेंगी ठीक है. कल तक व्रत रखते हैं. अभिरा कहेगी व्रत क्यों? दादी-सा बोलेंगी- क्योंकि तुम नाश्ता कल बनाओगी. दादी-सा और अभिरा की आवाज सुनकर सब बाहर आ जाएंगे. इसके बाद मनीषा दादी से पूछेंगी, ये क्या हो रहा है मम्मी-सा? दादी-सा कहेंगी, आज हमारी बहुरानी की इंटर्नशिप का पहला दिन है इसलिए सब व्रत रखेंगे. अभिरा भावुक हो जाती है. वह कहेगी आज कोई भुखे पेट नहीं जाएगा.
View this post on Instagram
बड़े पापा का आएगा कॉल
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा के जाते ही रूही अरमान के लिए नाश्ता बनाएगी. वहीं दूसरी ओर बड़े पापा अभिर के तलाश में जुट जाएंगे. वह अक्षरा का नंबर ढूंढकर उसे कॉल करेंगे. रूही अरमान का नाश्ता बनाने के बाद अपने कमरे की तरफ जाती है तब उसे अभिरा के कमरे में जाने की आवाज आती है. वह अभिरा के कमरे में जाएगी. जब तक रूही फोन के पास जाएगी तब तक कॉल कट जाएगा. इसके बाद आगे बड़े पापा अभिर का नंबर रेस्टोरेंट मैनेजर से लेते है इसके बाद बड़े पापा खुश नजर आते है. वहीं अभिरा रोती हुई नजर आती है. दरअसल, अभिरा लेट ऑफिस जाती है जिस वजह से उसका मैनेजर उस पर चिल्ला देता है.