सीरियल अनुपमा में सौतन बनकर काव्या ने शाह परिवार में कदम रख दिया है. तो वहीं अनुपमा अपनी बीमारी से ठीक होकर नई जिंदगी की राह बनाने के लिए तैयारी कर रही है. इस बीच बापूजी का एक फैसला वनराज, काव्या और अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी ने किया बंटवारा

अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को धमाकेदार फैमिली ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बापूजी शाह निवास का बंटवारा करने वाले हैं. इस बात से जहां अनुपमा हैरान होगी तो वहीं काव्या गुस्से में नजर आएगी. दरअसल, बापूजी जायदाद के तीन हिस्से करेंगे. एक वनराज के नाम, एक उनकी बेटी के नाम और तीसरा अनुपमा के नाम, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी, जिसके बाद अनुपमा शाह निवास में रहने का फैसला करती हुई नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

गुस्से में हैं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डॉक्टर अद्वैत बीमारी से जंग जीत चुकी अनुपमा किसी भी तरह से मेंटल स्ट्रेस से दूर रहने के लिए कहता है. वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) भी पूरी कोशिश कर रहा है कि वह उसे किसी भी तरह का मेंटल स्ट्रेस न दे. हालांकि काव्या अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही. वह आए दिन अनुपमा को ताने देती नजर आ रही है.

 किंजल से हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

वनराज का पूरा परिवार काव्या को बहू के रुप में स्वीकार करने के लिए राजी नहीं हैं, जिसके कारण काव्या का पारा सातवें आसमान पर हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में किंजल और काव्या के बीच लड़ाई होने वाली है. दरअसल, मिक्सर को लेकर काव्या, किंजल के साथ भिड़ जाएगी. वहीं इस दौरान राखी दवे पहुंच जाएगी और अपनी बेटी का साथ देती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...