सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक बार फिर काव्या (Madalsa Sharma) की बगावत सामने आ गई है, जिसके चलते पूरा शाह परिवार (Shah Family) सड़क पर आ गया है. लेकिन अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज (Gaurav Khanna) की मदद लेकर एक बार फिर बापूजी का दिल जीत लेगी. इसके साथ ही सीरियल में नया मोड़ आएगा, जिसे देखकर फैंस के दिल को तसल्ली मिलेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के कारण हुआ हंगामा

अब तक आपने देखा कि बापूजी के शाह हाउस से जाने के कारण वनराज बा को भी घर से बाहर निकाल देता है. लेकिन बापूजी आकर उसे रोक देते हैं, जिसके कारण शाह हाउस में बड़ा हंगामा होता है और काव्या और वनराज के बीच लड़ाई हो जाती है. वहीं काव्या शाह हाउस को अपने नाम करने की बात पूरे परिवार को बताती है, जिसके चलते पूरा परिवार हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी पर भड़केगी सई, देवर-भाभी के रिश्ते पर उठाएगी सवाल

बापूजी की बात सुनकर हैरान होगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी, अनुपमा को अनुज कपाड़िया के साथ रिश्ता आगे बढ़ाने की सलाह देंगे. दरअसल, बापूजी कहेंगे कि ‘अनुज को तेरे जीवन में भेजना कान्हा जी के हाथ में था, लेकिन उसे अपने मन में आने देना तेरे हाथ में है.’, जिसके बाद बापूजी कहेंगे कि, ‘अनुज को अपने मन में आने दे बेटा.’ वहीं बापूजी की ये बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.

वापस आएगा पुराना वनराज

दूसरी तरफ, काव्या के प्रौपर्टी अपने नाम करने से वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा, जिसके चलते वह काव्या को सबक सिखाएगा. दरअसल, अपकमिंग एफिसोड में काव्या, वनराज के गले लगकर अपनी हरकत के लिए माफी मांगेगी. लेकिन वनराज माफ करने का नाटक करके उसे गले लगाते हुए कहेगा कि’अपने परिवार की खुशी के लिए मैं वही वनराज बनकर दिखाऊंगा. अब तुम क्या पूरी दुनिया देखेगी कि वनराज शाह क्या है.’ अब देखना होगा कि क्या अनुपमा बापूजी के कहने पर अनुज को अपने मन में जगह देगी या वनराज के बदला रुप को देखकर क्या होगा आने वाला ट्विस्ट.

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या ने शाह हाउस किया अपने नाम, वनराज समेत पूरे परिवार को निकाला घर से बाहर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...