बिग बॉस ओटीटी 2 काफी चर्चा में है. सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में दो लोगों की एंट्री हुई है, एल्विश यादव और आशिका भाटिया. इस समय एल्विश सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बन गए हैं क्योंकि वह घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को परेशान कर रहे हैं और एक दिन के भीतर, वह कुछ कंटेस्टेंट्स को परेशान करने में कामयाब रहे.
एल्विश घर के अंदर अपनी राय बहुत स्पष्ट रखते हैं और इसी वजह से कुछ कंटेस्टेंट्स उन्हें पसंद नहीं करते. एल्विश का अब तक बीबी हाउस में अविनाश सचदेव, जिया शंकर और फलक नाज़ से विवाद हो चुका है. कुछ ऐसा ही वाकया हाल ही में जिया शंकर के साथ हुआ. अपनी एक हरकत के कारण वह ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. गुस्साए दर्शकों ने जिया शंकर के खिलाफ ‘शेम ऑन जिया शंकर’ ट्रेंड तक शुरू किया. दरअसल, जिया शंकर ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव को पीने के लिए साबुन का पानी दिया.
ट्विटर पर ट्रेंड हुईं जिया शंकर
जब एल्विश ने जिया को फर्जी कहा तो जिया ने अपनी बात कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं एल्विश यादव ने जिया शंकर से पीने के लिए पानी मांगा था तो जिया शंकर ने उस पानी में हैंडवॉश मिलाकर दे दिया. दूसरी ओर एल्विश ने एक घूट पानी पी लिया, उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि जिया शंकर ने जो पानी दिया है उसमें साबुन मिला है. जिया का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दावा कर रही हैं कि किसी ने ग्लास ठीक से नहीं धोया होगा और जिया को अपनी इस हरकत पर बुरा नहीं लगा.
Jiya ne Elvish Ko Sabun Wala Pani Pila Diya Haadh Hai Yaar
Shame on You #JiyaaShankar #ElvishYadav #BigBossOTT2 #ElvishArmy #ElvishIsThaBoss pic.twitter.com/Q57BR1sMhR
— Elvish Admirer (@Sidharth__Am22) July 18, 2023
जिया शंकर पर एल्विश यादव गुस्साए
एल्विश यादव जिया पर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी जुबान पर लगाम लगाई और जिया से कहता है कि, “पानी पिलाना पुण्य का काम है. आपके घर में पिलाते होंगे साबुन वाला पानी, हमारे यहां ये सब नहीं होता.”
अभिषेक मल्हान इस मामले में हस्तक्षेप करता है और जिया शंकर को उसकी मूर्खता का एहसास कराने की कोशिश करता है. लेकिन जिया पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
जिया शंकर के इस व्यवहार से नेटिजन्स उनसे बेहद नाराज हैं.