‘बिग बॉस 12’ फेम पंजाबी सिंगर जसलीन मथारू आए दिन किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बनीं रहती हैं. हाल ही में जसलीन ने अपने ब्राइडल लुक की कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसके बाद से वह ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. जहां कुछ लोग उनके लुक की तारीफें कर रहे हैं तो कुछ उन्हें भला बुरा सुना रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

मौर्डन ब्राइडल लुक किया शेयर

जसलीन मथारू ने सोशलमीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मॉर्डन ब्राइड बनकर पोज देती नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में जसलीन मथारू ने लाल रंग के ब्लाउज के साथ लाल दुपट्टा कैरी किया है, जिसके साथ जसलीन ने मैचिंग ज्वैलरी के साथ ब्राइडल लुक को मॉर्डन टच देने के लिए लहंगे की जगह शॉर्ट्स पहने हुए हैं. वहीं इस मॉर्डन अवतार में उन्होंने कैप्शन दिया है कि चलो ससुराल चले हम.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ का शो नहीं देखता रियल बेटा, कारण जानकर हो जाएंगे Shocked

ट्रोल हुईं जसलीन

jasleen

जसलीन मथारू का ये वीडियो देखकर तो फैंस के होश ही उड़ गए हैं. यही वजह है जो लोग जमकर जसलीन मथारू का मजाक बनाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने जसलीन मथारू की वीडियो पर कमेंट किया, ‘तुम अपना लहंगा पहनना भूल गई हो या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा, ‘लहंगा पहनकर ससुराल जाओ वरना तुम्हारी सास तुमको बहुत मारेगी.’

शादी की फोटोज कर चुकी हैं शेयर

कुछ समय पहले ही जसलीन मथारू ने बिग बौस कंटेस्टेंट और उनके गुरु अनुप जलोटा संग कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह दुल्हा-दुल्हन बनें पोज देते नजर आ रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने दोनों की इन फोटोज को देखकर शादी की बात भी कही थीं. हालांकि बाद में फोटोज का सच सामने आया था और कहा गया था कि एक म्यूजिक वीडियो के लिए इस लुक में सजे हैं.

ये भी पढ़ें- मालदीव्स में बिकिनी पहने नजर आईं ‘कुंडली भाग्य’ के ‘करण’ की औफस्क्रीन वाइफ, PHOTOS VIRAL

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...