जल्द ही सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का आगाज होने वाला है, जिसके चलते प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग शुरु हो चुकी है. वहीं प्रीमियर में हिस्सा लेने वाले एक्टर और कंटेस्टेंट जमकर तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मेकअप करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘बिग बॉस 14’ की इनसाइड फोटोज…

 जैस्मिन भसीन आईं नजर

प्रीमियर एपिसोड को खास बनाने के लिए मेकर्स ने तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में वायरल फोटोज में ‘बिग बॉस 14’ के मेकअप रुम में जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, फैशन डिजाइनर केन फर्न और सलमान युसूफ की फोटोज वायरल हो रही हैं, जो प्रीमियर एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’ एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव! पढ़ें खबर

3 अक्टूबर को होगा ग्रैंड प्रीमियर

आने वाले 3 अक्टूबर 2020 को ‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है, जिसमें घर में सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी. खबरों की मानें तो शो में राहुल वैद्य, निशांत मलकानी, स्नेहा उलाल, पवित्रा पुनिया और एजाज खान, कविता कौशिक की एंट्री हो सकती है. वहीं ग्रैंड प्रीमियर में पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान तड़का लगाते हुए नजर आने वाले हैं. इसी के साथ खबर है कि कुछ एपिसोड्स में सलमान खान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला को-होस्ट के रूप में भी नजर आएंगे.

बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते इस बार ‘बिग बॉस 14’ में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इसी के साथ घर में ना तो डबल बेडरुम होगा और ना ही कोई फिजिकल टास्क देखने को मिलेगा. इसी के साथ कंटेस्टेंट को होटल और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, जिसे कंटेस्टेंट काफी पसंद करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ऑनस्क्रीन ‘दामाद’ संग रोमांस करना चाहती हैं हिना खान, कही ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...