कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों लड़ाई और प्यार देखने को मिल रहा है, जिसके बाद सोशलमीडिया पर शो छा गया है. वहीं हाल ही में घरवालों के द्वारा इविक्टिड हुईं टीवी एक्ट्रेस विधि और डोनल बिष्ट (Donal Bisht) चर्चा में हैं. इसी के चलते शो से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच डोनल बिष्ट ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की कैमस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो को लेकर किया खुलासा

हाल ही में बिग बौस 15 की एक्स कंटेस्टेंट डोनल बिष्ट ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मेकर्स कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को अक्सर ही कंफेशन रूम में बुलाते थे. जब वो बाद में उन कंटेस्टेंट्स से पूछते थे कि उन्हें क्यों बुलाया गया तो वो कहते थे कि ये एक निजी बात है. वहीं इन सितारों में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली, सिंबा नागपाल और अकासा सिंह का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- टूटा अनुपमा के सब्र का बांध, वनराज-बा ने उठाई कैरेक्टर पर उंगली तो लिया ये फैसला

फैंस को हो रहा है #tejran की कैमेस्ट्री पर शक

इंटरव्यू देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि शो में इन दिनों तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच पनप रहे रोमांस एक दिखावा है. हालांकि खुद डोनल बिष्ट ने इन दोनों सितारों के बीच दिख रहे रोमांस को फेक नहीं कहा है. लेकिन हाल ही में दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियां दर्शकों को हैरान कर रही हैं.

बता दें, हाल ही में तेजस्वी प्रकाश के तबीयत खराब होने के कारण करण कुंद्रा डर गए थे. वहीं शो में ये भी देखने को मिल रहा है कि अकासा सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि करण अपने दिल की बात तेजस्वी को बता दें.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को सबक सिखाएगी भवानी, देगी सई का साथ

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...