बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुकीं पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं. वहीं मेहंदी और हल्दी की रस्मों की फोटोज के बीच अफसाना और उनके पति साज की वेडिंग फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अफसाना खान की वेडिंग फंक्शन की झलक…

दुल्हन बनीं अफसाना

बीते दिन यानी 19 फरवरी को सिंगर अफसाना खान ने मंगेत्तर साज के साथ शादी कर ली हैं. वहीं शादी के लिए अफसाना ने पिंक और औरेंज कलर के दो लुक कैरी किए. एक लुक में जहां वह पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनीं दिखीं. तो वहीं दूसरे लुक में औरेंज कलर के लहंगे में पंजाबी दुल्हन बनीं नजर आईं. वहीं इस फंक्शन में उमर रियाज, करण कुंद्रा समेत कई सितारे नजर आएं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई के खिलाफ पाखी की नई चाल, करेगी ये काम

अफसाना खान के हाथों में लगी मेहंदी

बीते दिन अफसाना खान के हाथों में उनके पति साज के नाम की मेहंदी लगी थीं. वहीं फैंस के साथ अपनी खुशियों को शेयर करते हुए सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी संगीत सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की थी. वहीं इस सेरेमनी में बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज, डोनल बिष्ट और राखी सावंत के साथ-साथ एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और हिमांशी खुराना भी शिरकत करते नजर आईं थीं.

&

मस्ती करते नजर आए सितारे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @umar_x_obsession

अफसाना खान के मेहंदी सेलिब्रेशन में जहां हसीनाएं मेहंदी लगाती नजर आईं तो वहीं कई सेलेब्स जमकर डांस करते नजर आए. वहीं राखी सावंत औऱ उमर रियाज का डांस वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chopra (@deepakchopra45)

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

हल्दी में कुछ ऐसा था जश्न का माहौल

मेहंदी और संगीत सेरेमनी के अलावा अफसाना खान की हल्दी सेरेमनी में भी सितारों ने जमकर मस्ती की थीं. वहीं इसकी फोटोज और वीडियो फैंस को काफी पसंद आई थी और कमेंट्स में अफसाना खान को बधाई देते नजर आए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...