कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के इस हफ्ते वीकेंड का वार में अकासा सिंह घर से बेघर हो गई है. हालांकि इससे पहले शो में कई टास्क और शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा देखने को मिला, जिसकी शिकार हुई पौपुलर कंटेस्टेंटेस में से एक एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश पर. वहीं तेजस्वी को डांट पड़ते देख करण कुंद्रा का भी चेहरा उतरते नजर आया.
तेजस्वी पर गुस्सा हुए सलमान
View this post on Instagram
दरअसल, वीकेंड का वार में सलमान खान ने शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को एक साथ खड़ा किया और सभी घरवालों से कहा कि ‘मुसीबत के समय तुम किसके पास जाओगे’? वहीं इसमें पहले उमर ने आकर तेजस्वी का नाम लेते हुए कहा कि तेजा फन लविंग हैं, जिस पर सलमान कहते हैं कि फन लविंग, मुसीबत में कैसे काम आएगा? सलमान की ये बात तेजस्वी को पसंद नहीं आती है तो वो कहती हैं कि ‘आप बार-बार ये बात क्यों दोहरा रहे हैं? मैं फन लविंग हूं तो मेरे पास नहीं आ सकता क्या’। तेजस्वी की यही बात सलमान को नाराज कर देती है. तेजस्वी प्रकाश को सलमान तमीज में बात करने की हिदायत देते हैं, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश का चेहरा देखने लायक होता है. लेकिन इस दौरान करण का भी चेहरा उतरता हुआ नजर आता है. हालांकि शो के आखिर में सलमान ने तेजस्वी से माफी भी मांगी थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- शाह परिवार से दूर हुई Anupama में घुसा भूत, देखें वीडियो
करण ने दिया तेजस्वी को दिल
View this post on Instagram
इसके अलावा बीते एपिसोड में रैपर बादशाह भी शो में मस्ती करने पहुंचे थे. जहां पर वह घरवालों के लिए गिफ्ट का टास्क लेकर आए थे. हालांकि जहां इस टास्क में भी लड़ाई देखने को मिली तो वहीं करण कुंद्रा का इजहार भी देखने को मिला. दरअसल, करण कुंद्रा को गिफ्ट में दिल मिला था, जिसे उन्हें ऐसे इन्सान को देना था, जो उन्हें खुश रखते हैं. वहीं करण कुंद्रा ने अपना ये दिल तेजस्वी प्रकाश को दिया, जिसके बाद उमर और सिम्बा दोनों को छेड़ते नजर आए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupmaa: बा पर हुकुम चलाएगी काव्या तो अनुपमा को नया घर देगा