Shilpa Shirodkar : 90s के दशक की अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर जिन्होंने गोविंद से लेकर अमिताभ बच्चन सुनील शेट्टी आदि कई ऐक्टरों के साथ काम किया है. उन दिनों शिल्पा शिरोडकर ग्लैमरस और एक्सपोज करने में माहिर हीरोइन के रूप में जानी जाती थी. लेकिन बाद में शिल्पा शिरोडकर ने शादी कर ली और अमेरिका में सेटल हो गई थी. काफी अरसे बाद शिल्पा बिग बौस 18 में बतौर प्रतियोगी नजर आई, और बिग बौस पर आकर उन्होंने अपनी बड़ी उम्र का फायदा उठाते हुए मां वाला कार्ड खेला और शो के दो प्रतियोगी करण और विवियन को अपना मोहरा बना कर शो में टिके रहने का के जुगाड़ चलाया.

बहरहाल शो खत्म होने के बाद शिल्पा शिरोडकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और मीडिया के सामने भी खुलकर बात करती हुई नजर आती है. इसी दौरान एक पत्रकार ने जब शिल्पा शिरोडकर से खतरों के खिलाड़ी में जाने की बात की तो शिल्पा शिरोडकर ने उस पत्रकार को घूरते हुए शैतानी मुस्कुराहट के साथ सवाल किया क्या मैं आपको खतरों के खिलाड़ी में जाने लायक लगती हूं?

शिल्पा शिरोडकर ने साफ लफ्जों में कहा मुझे खतरों के खिलाड़ी में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. क्योंकि मैं ना तो स्टंट कर सकती हूं, और ना ही कीड़े मकोड़े को झेल सकती हूं. इसलिए मेरा खतरों के खिलाड़ी में जाने का सवाल ही नहीं उठता. गौरतलब है ज्यादातर बिग बौस के प्रतियोगी और ज्यादा पैसा और नाम, कमाने के चक्कर में बिग बौस के बाद खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने चले जाते हैं. जब कि शिल्पा शिरोडकर ने खतरों के खिलाड़ी शो में जाने से साफ इनकार कर दिया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...