बिग बौस (Bigg Boss 18) वाले शो को आकर्षक बनाने के लिए सेलिब्रिटीज के साथसाथ कभी कुत्ता तो कभी तोता भी प्रतियोगी के रूप में ले आते हैं. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई. जब 6 अक्टूबर 2024 को बिग बौस के प्रीमियर पर 19वां प्रतियोगी एक गधा था.
सलमान खान (Salman Khan) ने भी गधे की रिस्पैक्ट करते हुए उसका नाम जोर शोर से पुकारा और उसके बाद फिल्मी स्टाइल में वो गधा टहलता हुआ स्टेज पर पहुंचा और सलमान खान ने बढ़ चढ़कर गधे का स्वागत किया. मजे की बात तो यह है कि सलमान की होस्टिंग के सामने गधा चुपचाप पास पड़ी घास चरने लगा . क्योंकि गधा कोई बात नहीं कर रहा था तो सलमान के गधे से किये सवालों पर कलर्स की टीम वाले गधे की आवाज निकाल कर जवाब दे रहे थे. सलमान भी ऐसे में रुके नहीं एंकरिंग करते हुए अपने मस्करी वाले अंदाज में गधे की खिल्ली उड़ाते नजर आए. सलमान गधे को समझा रहे थे. बिग बौस हाउस में हाथ उठाना अलाव नहीं है. तो तुम हाथ के बजाय पैर से दुलत्ती मत मार देना, सलमान यहां ही नहीं रुके वह अपने मजाक के अंदाज में बोलने लगे कि अगर यह गधा विनर बन गया तो मैं इसका हाथ कैसे ऊपर करूंगा. फिर खुद ही बोले कोई बात नही मैं कान उपर कर दूंगा.
ऐसे में सलमान की होस्टिंग को मानना पड़ेगा जिन्होंने मजाक उड़ाने में गधे को भी नहीं छोड़ा. गौरतलब है प्रीमियर के दौरान आने वाले प्रतियोगियों को देखकर कुछ ऐसा महसूस हुआ जैसे खोदा पहाड़ निकला चूहा . क्योंकि प्रीमियर से पहले प्रतियोगियों को लेकर बहुत ज्यादा बवाल था . लेकिन आने वाले प्रतियोगियों में कोई भी बहुत प्रसिद्ध फिल्म या टीवी का सेलिब्रिटी नजर नहीं आया. कलर्स का चर्चित चेहरा निया शर्मा जो की सेक्सी क्वीन कहलाती है. बिग बौस में आने वाली थी उन्होंने भीआखिरी पलो में शो में आने से इनकार कर दिया. वही अनिरुद्ध बाबा जो आजकल चैनलों पर ज्ञान देने के साथसाथ कौमेडी करते नजर आते हैं. कलर्स वाले उनको प्रीमियर के लिए ले आए. लेकिन उनकी उपस्थिति भी खास प्रभाव नहीं डाल पाई.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन