बिग बौस से लेकर सलमान खान की फिल्मों का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस सना खान ने बीते दिनों शादी कर ली है, जिसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. लेकिन वह आए दिन अपने फैंस के लिए शौहर अनस सैयद के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. वहीं अब सना ने अपने हनीमून की कुछ खास फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह मस्ती करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सना खान की लेटेस्ट फोटोज…
हनीमून के लिए कश्मीर पहुंची सना
पति संग सना ने कुछ स्टोरीज पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह कह रही हैं , ‘यहां बहुत ठंड है, हम कश्मीर आए हैं’. वहीं इस वीडियो में सना अपने रूम के बाहर का नजारा भी दिखाते हुए शौहर कह रहे हैं, ‘बेगम बहुत ठंड है.’, जिसके बाद सना फिर जोर-जोर से हंसतीं दिख रही हैं.
View this post on Instagram
वेडिंग लुक्स भी कर चुकी हैं शेयर
View this post on Instagram
बीते दिनों मेहंदी से लेकर वेडिंग की सना ने कुछ फोटोज शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा जब तक कि मैंने तुमसे शादी नहीं की थी. हर हलाल कामों में बरकत है.’ वहीं फैंस ने सना के इन लुक्स की तारीफें भी की थीं. साथ ही ससुराल में मस्ती करते हुए सना की एक वीडियो भी फैंस ने सोशलमीडिया पर वायरल की थी.
View this post on Instagram
बता दे, मोहेना कुमारी सिंह की तरह सना खान भी निकाह से पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान कर चुकी हैं, जिसके चलते उन्होंने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की थी. साथ ही बौलीवुड को छोड़ने की वजह भी बताई थी.
ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: फिनाले से ठीक पहले शो से बाहर हुई निक्की तम्बोली! फैंस ने उठाया ये कदम