Happy Birthday Shweta Tiwari : बोल्ड ऐक्ट्रैस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज 4 अक्टूबर को अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं. उन्हें टीवी का ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है. श्वेता तिवारी ने कई शोज में काम किया है. लेकिन घरघर में श्वेता कसौटी जिंदगी की प्रेरणा के नाम से फेमस हुईं. उनका ये किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा.
श्वेता का रियल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज उनके बर्थडे के मौके पर श्वेता के जीवन से जुड़ी खास बातों के बारे में जानेंगे.
उत्तर प्रदेश में हुआ था जन्म
श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को इलाहाबाद उत्तरप्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम अशोक और मां का नाम निर्मला है. उनका एक भाई भी है, जिनका नाम निदान है.
‘दुश्मन’ से की थी करियर की शुरूआत
ऐक्ट्रैस ने अपने करियर की शुरूआत टीवी के शो दुश्मन से की थी. लेकिन उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कसौटी जिन्दगी से पहचान मिली. इसके अलावा वह कई टीवी शोज में नजर आईं.
बिग बौस 4 की विनर श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने कई सारे रियलिटी शोज़ में भाग लिया जिसमे इस जंगल से मुझे बचाओ और बिगबौस जैसे शो शामिल हैं. इन दोनों शोज में वह विवादों में रहीं. सलमान खान ने बिग बौस 4 की विनर श्वेता तिवारी को चुना.
भोजपुरी फिल्मों में भी किया काम
मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी की जबरदस्त केमेस्ट्री भोजपुरी फिल्मों में देखने को मिली. दोनों की औनस्क्रीन जोड़ी को लोगों ने खूब पसंज किया. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म का नाम था ‘कब अइबू अंगनवा हमार’. फिल्मों के अलावा दोनों कई भोजपुरी गानों में भी साथ नजर आए.
श्वेता तिवारी की वजह से मनोज तिवारी का टूट घर ?
टीवी का रियलिटी शो बिग बौस में भी इन्होंने धमाल मचाया. दोनों की बौन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई. लेकिन मनोज तिवारी की ऐक्स वाइफ रानी तिवारी को श्वेता नहीं पसंद थी. वह मनोज और श्वेता पर शक करती थी. श्वेता पर मनोज तिवारी का घर तोड़ने का भी आरोप लगा. दरअसल बिग बौस में मनोज तिवारी ने उनकी ऐक्स वाइफ और श्वेता से जुड़ी काफी बातें भी की थी. उन्होंने बताया था कि रानी कैसे उन पर शक करती थी. उन्हें लगता था कि मेरा और श्वेता का अफेयर चल रहा है. इतना सबकुछ होने के बाद श्वेता और मनोज तिवारी आज भी अच्छे दोस्त हैं.
दोनों पतियों से हुई मारपीट
श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से साल 1998 में की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता साल 2007 में टूट गया. रिपोर्ट के अनुसार श्वेता ने राजा पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी साल 2013 में अभिनव कोहली से की. शादी से पहले उन्होंने अभिनव को 3 साल तक डेट भी किया था. लेकिन ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला. साल 2019 में अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए श्वेता तिवारी ने शिकायत की और उसी साल दोनों का तलाक हो गया.
श्वेता तिवारी को मिले कई बार धोखे
एक इंटरव्यू के अनुसार, श्वेता तिवारी को अपनी जिंदगी में कई बार धोखे मिले हैं. जिससे वह डील करना सीख गई हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार, श्वेता तिवारी ने कहा, ”जब पहली बार आपको कोई चीट करता है, तो ये आपको बहुत बुरा लगता है. आप रोते हैं, बुरा महसूस करते हैं. आप सब ठीक करने की कोशिश करते हैं. पर धीरेधीरे मैंने ये सीख लिया कि इसे मैं अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी. अब मुझे अगर कोई हर्ट करता है तो मैं बहुत ही सिंपली उससे डिटैच हो जाती हूं. उनकी फितरत है कि मुझे हर्ट करें और मैंने अपने को ऐसा बना लिया है कि मैं हर्ट नहीं होउं.’ श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं. एक बेटी और एक बेटा. बेटी पलक 23 साल की हैं. जो फैंस के बीच छाई रहती हैं. वह अपनी मां की कार्बन कौपी हैं.
क्या फिर से श्वेता तिवारी रिलेशनशिप में हैं?
हाल ही में खबर आई थी कि श्वेता फिर से रिलेशनशिप हैं. उनका नाम फहमान खान से जोड़ा जा रहा था. लेकिन एक इंटरव्यू में फहमान ने श्वेता तिवारी संग नाम पर रिएक्ट किया और कहा कि ये बिल्कुल भी सच नहीं है. वह तो ऐक्ट्रैस को गुरु जी मानते हैं. लेकिन लोग इसका गलत मतलब निकालते हैं.