टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके चलते जहां स्टार्स को फैंस का प्यार मिल रहा है तो वहीं शो के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. इसी बीच सीरियल के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सरोगेसी ट्रैक के चलते फंसे मेकर्स

सीरियल में इन दिनों सरोगेसी ट्रैक देखने को मिल रहा है. दरअसल, सई (Ayesha Singh) के मां न बनपाने के बाद विराट (Neil Bhatt) और वह सरोगेसी का सहारा लेते हैं. हालांकि पाखी, विराट को पाने के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन सई इस बात के राजी नहीं होती और दूसरी सरोगेट मदर ढूंढ लेती है. हालांकि पाखी अपनी चालाकी और भवानी का फायदा उठाकर सई की ढूंढी  सरोगेट मदर की बजाय खुद विराट और सई के बच्चे को गर्भ में ले लेती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairatlove.neenu (@sairatlove.neenu)

फैंस को आया गुस्सा

सरोगेसी के इसी ट्रैक को देखकर फैंस गुस्से में हैं. हालांकि कई बार उन्होंने मेकर्स से शिकायत की थी. लेकिन अब एक फैन ने कानूनी कार्रवाई कर दी है. दरअसल, मेकर्स के खिलाफ एक फैन ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेसन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने लिखा है कि सीरियल में सरोगेसी ट्रैक बिल्कुल गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है, वहीं इस मामले की पूरी डिटेल शेयर करते हुए फैन ने ‘विराट’ के रोल पर सवाल उठाए हैं.

पाखी की हरकतों पर भड़के फैंस

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो पाखी ने विराट को पाने की कोशिशे शुरु कर दी हैं, जिसके चलते वह प्रैग्नेंसी का बहाना बनाकर उसके करीब जाने की कोशिश करती दिख रही है. हालांकि सई कदम-कदम पर उसकी कोशिशें नाकाम करती दिख रही है. लेकिन फैंस को पाखी की हरकतों पर गुस्सा आ रहा है. वहीं विराट के रोल पर फैंस सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर उसे पाखी की असलियत क्यों नही दिख रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...