बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की शादीशुदा जिंदगी बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में अपने रिश्तों को लेकर दोनों ने कई खुलासे किए थे, जिसके बाद दोनों की तलाक की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था, जबकि चारु असोपा और राजीव सेन की शादी को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है. इसी बीच चारु की प्रोफेशनल लाइफ में उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है. आइए आपको बताते हैं क्या है चारु असोपा (Charu Asopa) के लिए अच्छी खबर…
हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
खबरों की मानें तो चारु असोपा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. दरअसल, जल्द ही चारु असोपा स्टार भारत के नए शो ‘अकबर बीरबल’ में नजर आने वाली है. शो में चारु अपोसा एक अहम किरदार को निभाती हुई दिखाई देंगी. चारु असोपा इस शो में हीराबाई का किरदार निभाती हुई नजर आएगी. वही इससे पहले चारु असोपा ‘मेरे अंगने में’, ‘जीजी मां’ और ‘विक्रम बेताल’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस को लेकर अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो तो पत्नी ट्विंकल ने ऐसे खींची टांग
‘बिग बॉस 14’ में राजीव सेन का नाम आया सामने
कहा जा रहा है कि सलमान खान के अपकमिंग शो ‘बिग बॉस 14’ में कंटेस्टेंट्स की लिस्ट मे चारु असोपा के पति राजीव सेन का भी नाम शामिल है, जिसके बारे राजीव सेन ने खुद ही इस बात पर मुहर लगाई है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. वहीं चारु असोपा की बात करे तो वह इस समय बिग बॉस जैसे शोज को करने के लिए बेताब हैं.
बता दें, पिछले साल राजीव सेन और चारु असोपा ने बड़े धूमधाम से शादी के बंधन में बंधे थे, जिसमें सुष्मिता सेन भी नजर आई थी. वहीं शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच के अलगाव की खबरों के बीच चारु असोपा के कहा था कि राजीव सेन के कोई कान भर रहा है. हालांकि राजीव ने इन खबरों को अफवाह बताया था, जिसके बाद दोनों ने हाल ही में वीडियो चैट के माध्यम से एक-दूसरे से बात भी की थी, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें- मोहसिन खान ने शेयर की ‘कार्तिक-नायरा’ की क्यूट फोटोज, फैंस से किया ये वादा