लौकडाउन के बाद से ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी और ट्विस्ट फैंस को निराश कर रहे हैं, जिसके चलते शो के मेकर्स कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाए जा रहे हैं. हाल ही में खबरें थी कि सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में कई ड्रामा और नायरा का गुस्सा भी देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

कार्तिक और नायरा ने किया ये फैसला

अब तक आपने देखा कि छोरी ने अपनी जान पर खेलकर कायरा की आखिरी निशानी बचाई और उसकी हिम्मत को देखकर ही कार्तिक और नायरा ने उसे गोद लेने का फैसला कर लिया. हालांकि नायरा और कार्तिक अनजान हैं कि छोरी उनकी अपनी बेटी कायरा है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में ‘बालिका वधू’ स्टार सुरेखा सीकरी की बिगड़ी हालत, पढ़ें खबर

दादी करेंगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

❤ . #kaira 💜#bestcouple 💑 #momo 😍 #mohsin 😎 #shivi 😘 #shivangi 👸#bestactor 💕 #bestactress 💕#kartikgoenka💚 #nairagoenka 💙#mendaksherni 🐸🐯#shernimendakforever 🐸🐯💕 #bestpati 💏#bestpatni 💏#bestjodikaira 👫 #kairaforever 👫💕 #kairamadeforeachother 💙💕💚#kairabacktogether 💛 #shivangijoshi 🌺#mohsinkhan 🌹 #shivin 😍😘#kairaforevertogether 💛💕 #bestcouplekaira 💜🔥 #kairaforever 💗#nairakartikgoenka 💖💜#kartiknairagoenka 💝#cutestcouple 💓😘#hottestcouple 🔥🙈 #yrkkh 💚 #yehrishtakyakehlatahai 😘 . #kaira__shivinworld18 💜💕 . ❤@khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ❤ . No repost ❌

A post shared by Shivin Soulmates💜[58k fam]💙 (@kaira__shivinworld18) on

खबरों की मानें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अपकमिंग एपिसोड में दादी,  छोरी को गोद लेने के नायरा और कार्तिक के फैसले को गलत ठहराती नजर आएंगी. दादी पूरे गोयनका परिवार के सामने नायरा और कार्तिक के फैसले को मानने से इंकार कर देगी और उन्हें नायरा को गलत ठहराने का एक और मौका मिल जाएगा.

आदित्य़ को एकस्पोज करेगी नायरा

 

View this post on Instagram

 

Kaira ❤️ #kaira #shivin @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18

A post shared by Kaira_Shivin_forever (@mohsin_khan_admirer) on

कीर्ति को लेकर चल रहे ट्रैक में जल्द ही नायरा बड़ा काम करने वाली है. खबरों की मानें तो नायरा, कीर्ति के एक्स हस्बैंड आदित्य को एक्सपोज करने वाली है. जहां आप देख रहे हैं कि आदित्य पिछले कुछ दिनों से कीर्ति से बार-बार मिलने की कोशिश कर रहा है और छोरी की मदद से ही नायरा को इस बात की भनक लगती है. अपकमिंग एपिसोड में नायरा ये जान जाएगी कि आदित्य चाहता है कि कीर्ति उसे उसका  यानी कृष दे दे.

ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर होना एक बच्चे को जन्म देने जैसा है– नेहा धूपिया

बता दें, हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया था कि नायरा कार्तिक अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच कार्तिक लापता हो जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...