साल 2020 में जहां बौलीवुड इंडस्ट्री ने कई दिग्गज कलाकारों को खोया तो वहीं अब साल 2021 में भी सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर को खो दिया है. दरअसल, बौलीवुड के ट्रैजडी किंग दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया है. दिलीप साहब के निधन की खबर सुनते ही पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
दोस्त ने दी निधन की खबर
With a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, few minutes ago.
We are from God and to Him we return. – Faisal Farooqui
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारुखी ने एक्टर के औफिशियल ट्विटर अकाउंट से उनके निधन की जानकारी फैंस को दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साहब हमारे बीच नहीं रहे. वहीं खबर मिलते ही इंडस्ट्री जहां शोक में डूब गई है तो वहीं राजनीति से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है. बता दें, दिलीप कुमार खराब तबीयत के चलते कई बार अस्पताल में एडमिट भी हो चुके हैं, जिसके चलते फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगते रहते थे.
RIP Dilip Sahab The Legend..
You’ll continue to live in the hearts of people forever through your work. pic.twitter.com/ZaITN0G5OT— Yash Waghade (@mynameyash) July 7, 2021
ये भी पढें- अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज
भाई का हुआ था निधन
View this post on Instagram
बीते साल 2020 में दिलीप कुमार के दो छोटे भाई असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस होने के कारण निधन हो गया था. हालांकि, सायरा बानो ने बताया था कि दोनों भाइयों के निधन की खबर दिलीप साहब को नहीं दी गई थी. लेकिन जब बाद में उन्हें जब पता चला तो उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी.
View this post on Instagram
पहले खान थे दिलीप कुमार
View this post on Instagram
एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था, जिनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. वहीं हिंदी सिनेमा में उनकी मेथड एक्टिंग के चलते The First Khan के नाम से जाना जाता है.
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे दिलीप कुमार
View this post on Instagram
बता दें, एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अभिनेत्री मधुबाला के साथ दिलीप कुमार का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को शादी का नाम नहीं दिया. हालांकि दिलीप कुमार ने 1966 में एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी की. उनके आखिरी समय तक सायरा बानो उनके साथ रहीं. साथ ही फैंस को उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी समय समय पर देती रहीं.
ये भी पढ़ें- पति राज कौशल के निधन के बाद पहली बार मंदिरा बेदी ने शेयर किया पोस्ट