Dipika Kakar : ससुराल सिमर की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में वह कुकिंग रियलिटी शो, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Master Chef) में नजर आई थीं. इस शो में उन्हें उनके फैंस काफी खुश थे. लेकिन कुछ दिनों पहले ही अचानक एक्ट्रेस इस शो को छोड़कर चली गईं. हेल्थ की वजह से दीपिका शो छोड़कर गई थीं, लेकिन अब खबरों के अनुसार दीपिका की शो छोड़ने की वजह कुछ और थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
दीपिका कक्कड़ ने चोट की वजह से नहीं छोड़ा शो ?
दीपिका कक्कड़ कुकिंग शो छोड़ने की वजह कंधे की चोट बताई थी. चोट की वजह से वह अपना हाथ भी नहीं हिला पा रही थी. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शो छोड़ने के तुरंत बाद वह अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ छुट्टियां मनाने निकल गईं. दावा किया जा रहा है कि दीपिका ने झूठ बोलकर शो छोड़ा है, कंधे की चोट एक बहाना था.
दीपिका कक्कड़ से यूजर ने किया सवाल
Reddit पर एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि दीपिका ने हाथ में तेज दर्द बताया था लेकिन अगले ही दिन वह अपने बच्चे को गोद में लेकर घूम रही थी और घर के काम कर रही थीं.
अब यूजर्स दीपिका कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि दीपिका बिग बौस में भी कच्चा खाना बनाती थी तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि दीपिका ने शो से सिर्फ फेस्टिवल एपिसोड के लिए डील की थी. जब वह अपने व्लौग से लाखों कमा रही हैं तो किसी शो का तनाव क्यों लेंगी?
ट्रोलिंग के बाद दीपिका ने फैंस को दी सफाई
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद दीपिका कक्कड़ ने सफाई पेश की है. ऐक्ट्रैस ने अपने व्लॉग में कहा है कि उन्हें हेल्थ इश्यूज की वजह से यह शो छोड़ना पड़ा. दीपिका ने बताया कि कंधे में तेज दर्द के कारण ऐक्ट्रैस को बीच में ही ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ना पड़ा. दवा लेने के बावजूद भी उन्हें दर्द से राहत नहीं मिल रही थी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें लिम्फ नोड्स की समस्या थी, जिसके कारण दर्द उभरा था. प्रोडक्शन वालों को एक्ट्रेस को अस्पताल भी ले जाना पड़ा.