टीवी से शुरुआत करके बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ के घर में किलकारियां गूंजी है. दरअसल एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर में नन्हा मेहमान आया है. इशिता दत्ता ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ा अपडेट दिया था. इशिता दत्ता का कहना था कि प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. बेटे के जन्म के लिए इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को फैंस की तरफ से कई सारी बधाइयां मिल रही हैं.

इशिता ने बेटे को दिया जन्म

‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बहुत ही प्यारे बेटे को जन्म दिया है. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बेबी और मां दोनों ही स्वस्थ है. कहा जा रहा है इशिता को शुक्रवार तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगी. घर में नन्हा मेहमान आने से परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं.

प्रेग्नेंसी की घोषणा 31 मार्च की

एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 31 मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. इशिता दत्ता की बेबी शावर से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिसमें काजोल ने भी शिरकत की थी. इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही बांग्ली अंदाज में बेबी शावर हुआ था जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

एक्ट्रेस नें कहा पहला 3 महीना काफी मुश्किल था लेकिन इस हालत में मैंने काम करना नहीं छोड़ा था. इशिता ने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग प्रेग्नेंसी तक पूरी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

इशिता दत्ता ने प्रेग्नेंसी को लेकर कहा था कि, “पहला तीन महीना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन उस दौरान ही मुझे 16 से 17 फ्लाइट्स लेनी पड़ी. लेकिन मेरे डॉक्टर ने बहुत ख्याल रखा और इस बात की भी पुष्टि की कि सबकुछ ठीक रहे.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...