Ekta Kapoor : छोटे पर्दे पर एक छत्र राज करने वाली, ओटीटी पर लौकअप और कई सारी हिट फिल्में बतौर निर्माता देने वाली एकता कपूर के लिए 2024 कुछ खास अच्छा नहीं रहा और उनकी करीना कपूर अभिनीत फिल्म बकिंगघम मर्डर, विक्की विद्या का वह वाला वीडियो, क्रू ,जैसी कई फिल्में फ्लौप रही वही कोई भी सीरियल ऐसा नहीं रहा जिसको टीआरपी के मामले में रिकौर्ड तोड़ सफलता मिली हो, अब खबर है 2025 भी उनके लिए थोड़ा भारी पड़ने वाला है.
क्योंकि एकता कपूर के तीन शोज बंद होने की अर्थात औफ एयर होने की खबर है. जिसमें से एक है भाग्यलक्ष्मी जो की कुंडली भाग्य का आगे वाला भाग था. इस शो की शुरुआत तो अच्छी हुई थी लेकिन बाद में इस सीरियल की कहानी कोई खास पकड़ नहीं रख पाई. इसी वजह से शो की टीआरपी लगातार नीचे जाने की वजह से मार्च के महीने में भाग्यलक्ष्मी के औफ एयर होने की खबर है.
उसके बाद दूसरा सीरियल परिणीति है जो काफी समय से चल रहा है और जिसकी कहानी जबरदस्ती में खींची जा रही है और क्योंकि अब इस सीरियल में दम नहीं रहा इसलिए ये शो भी जल्द ही बंद होने जा रहा है. तीसरा सीरियल कुमकुम भाग्य है जो कि साल की शुरुआत में ही बंद होने वाला था लेकिन बावजूद इसके इस शो को भी जबरदस्ती खींचा जा रहा था, यह शो भी फरवरी में बंद हो रहा है. ऐसे में कह सकते हैं कि 2025 की शुरुआत एकता कपूर के लिए कुछ खास नहीं रही है.