टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से फैंस का दिल जीतकर बौलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना पूरा हो गया है. लेकिन फैंस और स्टार्स उनके जाने का गम भुला नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस गम से अभी तक उबर नहीं पा रही हैं. हाल ही में सोशलमीडिया पर अंकिता ने पोस्ट शेयर किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सुशांत के जाने से कितना टूट गई हैं. वहीं फैंस के लिए सुशांत की याद को जिंदा रखने के लिए एक इच्छा जाहिर की है.
‘पवित्र रिश्ता’ का सीक्वल बनाना चाहती हैं अंकिता
सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ सुशांत सिंह राजपूत के दिल के बहुत करीब था. इस शो की वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत को घर-घर में पहचान मिली थी. वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे ने फैंस के दिल में सुशांत की यादों को जिंदा रखने के लिए सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल बनाने के बारे में कहा है. इसके लिए उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) से बातचीत भी की है. ऐसे में अंकिता लोखंडे और एकता कपूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल के जरिए सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहती हैं.
अंकिता का आइडिया आया पसंद
रिपोर्ट्स की माने तो सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल का आइडिया खुद अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर को दिया है, जो एकता कपूर को काफी पसंद आया है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एकता कपूर अपनी टीम के साथ सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल पर काम करना शुरु कर देंगी.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात पहली बार इसी शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप गहरा हो गया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया. वहीं इसी शो के जरिए दोनों को घर-घर तक पहचान भी मिली थी. अब अगर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ का सिक्वल बनता है तो यह फैंस के लिए एक तोहफा होगा. हालांकि एकता कपूर इससे पहले भी कसौटी जिंदगी के 2, नागिन और हम पांच जैसे टीवी शोज का सीक्वल बना चुकी हैं. अब देखना ये है कि फैंस को अंकिता का ये आइडिया कितना पसंद आता है.
ये भी पढ़ें- सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल