कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनके करीबी सेलेब्स आए हुए हैं, जिसके बाद शो में इमोशनल सीन्स देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इन खुशियों के बीच फैंस को अचानक होने वाले इविक्शन से झटका लगने वाला है.

दरअसल, खबरे हैं कि शो में घरवालों के सपोर्ट में आए सेलेब्स को एक पॉवर दी गई है, जिसके चलते उन्हें किसी एक सदस्य को घर में से निकालना होगा, जिसके चलते इस हफ्ते अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) एलिमनेट होते दिखेंगे. हालांकि यह अचानक हुए इविक्शन से फैंस की नींदे उड़ गई हैं. और वह अभिनव के सपोर्ट में उतर आए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

फैंस को आया गुस्सा

अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 के दमदार प्रतियोगी के तौर पर नजर आ रहे थे और हर कई उनकी जीत की कामना कर रहा था, ऐसे में अभिनव का शो से बाहर हो जाना किसी को गले नहीं उतर रहा है. दरअसल अचानक अभिनव के इविक्ट होने से फैंस गुस्से में हैं और मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: क्या Rubina Dilaik के एटीट्यूड पर चैनल के सीइओ ने दिया है ये रिएक्शन?

मेकर्स को सुनाई खरी खोटी

अभिनव शुक्ला के इविक्शन पर फैंस का कहना है कि वो उन्हें फिनाले में देखना चाहते हैं और मेकर्स को अपना फैसला बदलना चाहिए. एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इस खबर ने दिल तोड़ दिया है. अभिनव शुक्ला को फिनाले में होना चाहिए. अभिनव शुक्ला तुम्हें भविष्य की शुभकामनाएं. तुम शो के सबसे बेहतरीन प्रतियोगी थे. मेरी तरफ से तुम्हें खूब सारा प्यार….’ तो वहीं फैंस का कहना है कि शो स्क्रिप्टेड है. साथ ही कह रहे हैं कि वोट से कंटेस्टेंट्स को नही निकाल पाए तो इस तरह का निकाल रहे हो आप.

बता दें, अभिनव शुक्ला के अचानक इविक्शन के बाद रुबीना पूरी तरह टूटती हुईं नजर आएंगी. हालांकि इस समय उनकी बहन ज्योतिका उनका साथ देंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Arshi Khan के उकसाने पर Devoleena को आया गुस्सा, घर में की जमकर तोड़फोड़

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...