कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनके करीबी सेलेब्स आए हुए हैं, जिसके बाद शो में इमोशनल सीन्स देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इन खुशियों के बीच फैंस को अचानक होने वाले इविक्शन से झटका लगने वाला है.
दरअसल, खबरे हैं कि शो में घरवालों के सपोर्ट में आए सेलेब्स को एक पॉवर दी गई है, जिसके चलते उन्हें किसी एक सदस्य को घर में से निकालना होगा, जिसके चलते इस हफ्ते अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) एलिमनेट होते दिखेंगे. हालांकि यह अचानक हुए इविक्शन से फैंस की नींदे उड़ गई हैं. और वह अभिनव के सपोर्ट में उतर आए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
फैंस को आया गुस्सा
Exclusive #Eviction#AbhinavShukla is eliminated from the house
Retweet if shocked
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 8, 2021
अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 के दमदार प्रतियोगी के तौर पर नजर आ रहे थे और हर कई उनकी जीत की कामना कर रहा था, ऐसे में अभिनव का शो से बाहर हो जाना किसी को गले नहीं उतर रहा है. दरअसल अचानक अभिनव के इविक्ट होने से फैंस गुस्से में हैं और मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं.
I couldn’t sleep at night 💔 I m this sad 😭 you are my hero ❤️ @ashukla09
ABHINAV DESERVES FINALE
— Abhinav Shukla Fanpage (@FanpageAbhinav) February 9, 2021
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: क्या Rubina Dilaik के एटीट्यूड पर चैनल के सीइओ ने दिया है ये रिएक्शन?
मेकर्स को सुनाई खरी खोटी
This eviction was totally scripted…..outside vindu was saying he is seeing #AbhinavShukla in top 4 but inside he voted him out….well played men with emotions of audience.
ABHINAV DESERVES FINALE— Shikha Singh (@ShikhaS91466921) February 9, 2021
अभिनव शुक्ला के इविक्शन पर फैंस का कहना है कि वो उन्हें फिनाले में देखना चाहते हैं और मेकर्स को अपना फैसला बदलना चाहिए. एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इस खबर ने दिल तोड़ दिया है. अभिनव शुक्ला को फिनाले में होना चाहिए. अभिनव शुक्ला तुम्हें भविष्य की शुभकामनाएं. तुम शो के सबसे बेहतरीन प्रतियोगी थे. मेरी तरफ से तुम्हें खूब सारा प्यार….’ तो वहीं फैंस का कहना है कि शो स्क्रिप्टेड है. साथ ही कह रहे हैं कि वोट से कंटेस्टेंट्स को नही निकाल पाए तो इस तरह का निकाल रहे हो आप.
If the new of eviction is true Plz boycott bb compltly after tday’s epi. Only vote & support #RubinaDilaik on scial mdia. Plz a humble request 2 all who luv or lyk #AbhinavShukla 2 boycott bb & voot aftr tday’s episode. The channel mst bear d consequences
ABHINAV DESERVES FINALE
— Rubinav (@rubinav111) February 9, 2021
बता दें, अभिनव शुक्ला के अचानक इविक्शन के बाद रुबीना पूरी तरह टूटती हुईं नजर आएंगी. हालांकि इस समय उनकी बहन ज्योतिका उनका साथ देंगी.
If it is right that #AbhinavShukla is out from the #BiggBoss14 house then it is wrong and that’s why people are not watching this season for their unfamiliar decision..vote pe nahi nikal paye to aise nikal donge aap.🙏please #BringBackAbhinavShukla @ColorsTV @BiggBoss @VootSelect
— Dhrumil patel (@D_umavanshi) February 9, 2021
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Arshi Khan के उकसाने पर Devoleena को आया गुस्सा, घर में की जमकर तोड़फोड़