कलर्स के शो नागिन 5 का आगाज हो चुका है. हाल ही में शो के प्रोमो में हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. लेकिन शो में हिना खान के गेस्ट के रोल में नजर आने से फैंस को काफी निराशा हुई थी. हालांकि अब फैंस ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में सुरभि चंदना के आने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशलमीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं और शो को काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं नागिन 5 के बारे में क्या कहना है फैंस का..

स्टार्स को काफी पसंद कर रहे हैं फैंस

नागिन 5 के बीते एपिसोड्स में सुरभि चंदना, मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा की धमाकेदार एंट्री होने के बाद दर्शकों को पिछले दो एपिसोड्स काफी पसंद आए हैं और अपने फेवरेट एक्टर्स को एक ही शो में देखने के बाद तो फैंस की खुशियों का कोई भी ठिकाना नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ की ‘कीर्ति भाभी’ बनीं ये एक्ट्रेस, मोहेना कुमारी को किया रिप्लेस

फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन

सीरियल देखने के बाद, सोशलमीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि, ‘इन कलाकारों की एंट्री से इस सीरियल की टीआरपी आसमान छूने लगेगी.’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ‘अब आएगा असली मजा.’ इसी के साथ दूसरे यूजर्स सीरियल्स के सीन्स को सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

टीआरपी पर पड़ेगा असर

फैंस के इस रिएक्शन को देखने के बाद टीआरपी पर असर देखने वाला है. हालांकि शो का पिछला सीजन फ्लौप साबित हुआ है, जिसके बाद अब इस शो की रेटिंग देखना काफी दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें- बुरी खबर: 50 साल की उम्र में निशिकांत कामत ने कहा दुनिया को अलविदा, इस बीमारी से थे पीड़ित

हिना खान की एंट्री से हुआ फायदा

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में गेस्ट के तौर पर शो में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बाद फैंस उन्हें शो में लीड के तौर पर काम करने की बात कर रहे हैं. हालांकि  सुरभि चंदना के शो को जौइन करने के बाद फैंस बेहद खुश हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...