सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में जहां बीते दिनों अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) का रोमांस शुरु हुआ था तो वहीं अब फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते शो में एक बार फिर अनुपमा शाह हाउस में एंट्री करती हुई नजर आएगी. हालांकि फैंस को मेकर्स का ये नया ट्विस्ट पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
मेकर्स से परेशान हुए #MaAn फैंस
Kinjal thanked anu for giving her THE RIGHT TO CHOOSE, for being a progressive mother.
It’s time for kinjal to return that gesture & give Anupamaa THE RIGHT TO CHOOSE AND MAKE DECISIONS, not let ppl make emotional threats and force her to stay at shah house. #Anupamaa #MaAn
— yuvanaa (@yuvanaa9) March 4, 2022
शादी करने के फैसले पर जहां अनुपमा-अनुज बेहद खुश हैं तो वहीं मेकर्स के नए ट्विस्ट ने दर्शकों का गुस्सा बढ़ा दिया है. दरअसल, मेकर्स ने नए ट्विस्ट के चलते अनुपमा को दोराहे पर लाने का फैसला किया है, जिसके चलते उसे एक बार फिर अपने परिवार और प्यार अनुज में से किसी एक को चुनना होगा. वहीं इस नए ट्विस्ट के चलते फैंस गुस्से में आ गए हैं और सोशलमीडिया के जरिए मेकर्स को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. #MaAn फैंस का कहना है कि अनुज और अनुपमा को साथ होना चाहिए लेकिन परिवार को उनके बीच मेकर्स लाकर गलत कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि वह दोनों का साथ देखना चाहते हैं लेकिन वह फैमिली ड्रामा देखकर उब चुके हैं.
“Agar Anupama tera pass hoti toh tera pass maa hoti”, I agree infact there’s no doubt, but I will never ever agree with Anu if she decides to go back to Shah house 😶#Anupamaa #AnujKapadia #MaAn #AnujKiAnupamaa pic.twitter.com/qhdk863cyN
— Smiley_Face (@SmileyF94287113) March 5, 2022
ये भी पढ़ें- 71 की उम्र में ‘ड्रीम गर्ल’ संग इश्क लड़ाते दिखे Mithun
View this post on Instagram
किंजल के लिए घर लौटेगी अनुपमा
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि परितोष अपने होने वाले बच्चे के लिए तैयार नहीं होगा, जिसके चलते वह अनुपमा के सामने बच्चे को गिराने की बात कहेगा. वहीं किंजल इस बात से टूटी हुई नजर आएगी. इसी के चलते अनुपमा, अनुज से थोड़ा वक्त मांगेगी और शाह हाउस जाने की इजाजत लेगी. हालांकि अनुपमा के परेशानी देखकर अनुज उसका साथ देता हुआ नजर आएगा.
View this post on Instagram
राखी दवे ने बढ़ाई अनुपमा की मुश्किलें
अब तक आपने सीरियल में देखा कि किंजल की प्रैग्नेंसी के बारे में जानकर उसकी मां राखी दवे शाह हाउस में एंट्री करती है. वहीं उसे अपने साथ ले जाने की बात कहती हैं. लेकिन किंजल जाने से मना कर देती है. हालांकि राखी दवे, अनुपमा को उसके साथ रखने की बात कहती है, जिसे सुनकर सब हैरान रह जाते हैं पर बा, राखी दवे के फैसले से सहमत नजर आती है.
ये भी पढ़ें- पिता बने Aditya Narayan, फैंस के साथ शेयर की खुशी