टीवी के फेमस शो ‘गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein)’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.  मुंबई के गोरेगांव में स्थित ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल इस शो के सेट पर सिलेंडर फटने से आग लग गई है। यह घटना शाम के करीब 4 बजे की है, आग इतनी भीषण थी आसपास मौजूद सेट भी इसकी चपेट में आ गए. इस त्रासदी में ‘तेरी मेरी दूरियां’ और ‘अजूनी’ जैसे सीरियलों के सेट भी प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त सेट पर करीब 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@sairat9358)

लापरवाही के कारण हुआ बड़ा हादसा

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लापरवाही के कारण ‘गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein)’ के सेट पर यह भीषण आग लगी है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि सेट पर आग बुझाने के कोई भी सेफ्टी उपकरण मौजूद नहीं, जिसके कारण यह आग इतनी तेजी से फैली और दूसरे सेट पर भी पहुंच गई. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो वक्त रहते फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थीं, जहां उन्होंने मौके पर बचाव कार्य शूरू कर दिया.

 

चैनल और प्रोड्यूसर पर करूंगा एफआईआर- सुरेश श्यामलाल गुप्ता

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोड्यूसर, चैनल और प्रोडक्शन हाउस पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोरेगांव फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो घर-घर में फेमस है और टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो हमेशा टॉप पर रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...