सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Pakhi aka Aishwarya Sharma) को कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. हालांकि वह अपने फैंस के लिए रील्स और अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं सीरियल के सेट से लगातार मस्ती करती हुई वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सेट से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्ची बने हुए नजर आ रही है. वहीं उनके पति नील भट्ट यानी विराट मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…
बच्ची बनीं पाखी
View this post on Instagram
सीरियल के सेट से पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुष्मा फिल्म का डायलॉग रिक्रिएट करती दिख रही हैं. वहीं खास बात है कि वह इसे बच्चे के रोल में करती दिख रही हैं. इस फनी वीडियो पर जहां फैंस रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के पति नील भट्ट कमेंट करते हुए लिखते हैं कि Gone Case. इस कमेंट को देखकर फैंस दोनों की कैमेस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सेट पर कपल की दिखी कैमेस्ट्री
View this post on Instagram
सीरियल में औनस्क्रीन देवर-भाभी के रोल के चलते नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. हालांकि सीरियल के सेट पर दोनों की रोमांटिक और फनी वीडियो और फोटोज भी वायरल होती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें नील भट्ट सेट पर उनकी गोद में सर रखकर सोते हुए दिखे थे. फैंस ने इन फोटोज पर मजेदार कमेंट भी किए थे.
View this post on Instagram
पाखी पर आएगी मुसीबत
View this post on Instagram
सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की प्रैग्नेंसी का सच सामने आने के बाद सई गुस्से में नजर आएगी और वह विराट से बात करेगी. हालांकि वह उसे समझाता दिखेगा. इसी के बाद दोनों पाखी से बच्चे का ख्याल रखने को कहेंगे. तो वहीं सई उसे धमकी देगी कि अगर बच्चे को कुछ हुआ तो वह उसे छोड़ेगी नहीं.