स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स से गुजर रहा है. नील भट्ट और आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पूरी कहानी विनायक की ओर घुमा दी गई है. जहां एक तरफ सई अपना बच्चा वापिस चाहती है तो वहीं विराट ने एक बार फिर से रंग बदलकर सई की जगह पत्रलेखा का साथ दिया. बीते दिन भी आयशा सिंह (Ayesha Singh) के ‘गुम है किसी के प्यार में‘ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) दिखाया गया कि विराट फिर से पत्रलेखा का साथ देता है और सई के सामने उसे विनायक की मां साबित करता है. वहीं सई को खाली हाथ घर लौटना पड़ता है. लेकिन नील भट्ट और आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.
View this post on Instagram
पत्रलेखा को बुरी नजर कहकर ताना मारेंगी भवानी काकू
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि जहां एक तरफ खाली हाथ लौटने पर सई सवि के गले लगकर रोती है. वहीं विनायक को देख पूरे चव्हाण निवास में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है. अश्विनी पत्रलेखा को उसके किए के लिए चिल्लाने की कोशिश करती है, लेकिन विराट उसे रोक देता है. वहीं भवानी काकू विनायक की नजर उतारती हैं और पत्रलेखा की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, “कभी-कभी लोगों की बुरी नजर लग जाती है और वो बुरे लोग अपने ही होते हैं.”
View this post on Instagram
अपने किये पर फूट-फूटकर रोएगा विराट
आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि विराट को अपने किये पर पछतावा होता है. वह किसी सूनसान जगह पर जाता है और जोर-जोर से चिल्लाकर अपने मन की भड़ास निकालता है. विराट रोते-रोते कहता है कि मुझे माफ करना सई कि मैंने कल तुम्हारा साथ नहीं दिया. क्योंकि अगर मैं कल तुम्हारा साथ देता तो पत्रलेखा अपनी जान ले लेती.
View this post on Instagram
वकील के पास से भी खाली हाथ लौटेगी सई
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में सई विनायक की कस्टडी के लिए वकील के पास जाती है. वकील के पूछने पर वह बताती है कि उसने अपनी मर्जी से पति को छोड़ा था और उसके पति ने विनायक को गोद लिया था. वकील सई को समझाता है कि वह कस्टडी केस फाइल नहीं कर सकती है, क्योंकि जिस वक्त विराट ने वीनू को गोद लिया, उन्हें पता नहीं था कि वह उन्हीं का बेटा है. वकील सई को समझाता है कि गोद लेने के बाद बच्चे पर उसके असली मां-बाप का हक खत्म हो जाता है. यह सुनकर सई की आंख में आंसू आ जाते हैं.