स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी इन दिनों दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सई  (Aishwarya Sharma) और विराट (Neil Bhatt) के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं तो वहीं पाखी और सम्राट का रिश्ता बिगड़ता नजर आ रहा है. वहीं सीरियल में राजीव की एंट्री के बाद सीरियल की कहानी में बदलाव देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी सीरियल की आगे की कहानी…

विराट को पता चला सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@ghkkpm_2)

अब तक आपने देखा कि जहां शिवानी, राजीव को माफ करने का फैसला करती है तो वहीं सई दोनों की शादी कराने की कोशिश करती है. लेकिन विराट उसे जेल पहुचाने का प्लान बनाता है. हालांकि राजीव के मनाने पर विराट मान जाता है और सई का साथ देते हुए नजर आता है. इसी के चलते दोनों शिवानी और राजीव की शादी के बारे में चौह्वाण परिवार को बताते हुए नजर आने वाले हैं.

विराट से दोबारा शादी करेगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राजीव और शिवानी की दोबारा शादी के चलते विराट भंडारे का आयोजन करेगा. जहां वह पूरे परिवार को बुलाएगा ताकि शादी में पूरा परिवार हिस्सा ले, इसी के साथ राजीव भी सई और विराट को एक करने की कोशिश करेगा और दोनों की दोबारा शादी करवाता हुआ नजर आएगा. हालांकि सई और विराट की शादी से चौह्वाण परिवार को झटका लगेगा.

सई से सवाल पूछेगा विराट

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई, विराट को उनकी शादी के कपड़े दिखाएगी, जिसे देखकर विराट निराश हो जाएगा और पूछेगा कि क्या वह फिर से उनकी शादी की प्लानिंग कर रही है. लेकिन सई कहेगी कि वह उनके जैसे 2 टूटे हुए दिलों को फिर से मिलाने और उनकी शादी कराने में विराट की मदद चाहती है, जिसे सुनकर विराट मुस्कुराएगा.

ये भी पढ़ें- मैटरनिटी फोटोशूट में Kratika Sengar ने यूं दिखाया बेबी बंप, फोटोज वायरल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...