देश में कोरोना के मामले इन दिनों बढ़ते हुए देखने को मिल रहे हैं. वहीं इसका असर बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों पर भी देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिनों गुम है किसी के प्यार के लीड एक्टर नील भट्ट को कोरोना हुआ था तो वहीं अब खबरें हैं कि सीरियल की एक्ट्रेस को भी कोरोना हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस…
मंगेत्तर को हुआ कोरोना
हाल ही में ‘गुम है किसी के प्यार में'(Ghum Hai kisikey pyaar meiin) टीवी सीरियल में विराट का किरदार निभाने वाले एक्टर नील भट्ट(Neil Bhatt) कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. वहीं अब उनकी मंगेत्तर और को स्टार ऐश्वर्या शर्मा(Aishwarya Sharma) को भी कोरोना हो गया है. पाखी के रोल में नजर में आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों घर पर आराम कर रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढें- अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट
शूटिंग पर लगा ब्रेक
View this post on Instagram
दरअसल, एक्टर नील भट्ट के कारण जहां शूटिंग रोक दी गई थी तो वहीं सेट के सभी लोगों का टेस्ट भी करवाया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के साथ-साथ कुछ क्रू मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सभी कोरोना पौजीटिव आने वाले सभी लोग क्वारंटीन हो गया है. इसी के साथ ही सेट पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए कुछ दिनों के लिए शूटिंग रोक दी गई है.
शो की कहानी पर पड़ेगा असर
View this post on Instagram
कोरोना के केस मिलने से पहले शो में होली का ट्रैक की तैयारी की जा रही थी, जो कि हाल के लिए टाल दी गई है. हालांकि इसका असर शो की कहानी पर भी पड़ने वाला है. दऱअसल, शो के मेन कलाकारों के न होने से शो की कहानी का सारा भार सई के किरदार में नजर आने वाली आयशा सिंह पर पड़ने वाली है. वहीं आने वाले एपिसोड में शो की कहानी सई के रोल के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी.
View this post on Instagram
बता दें, ‘गुम है किसी के प्यार में'(Ghum Hai kisikey pyaar meiin) को स्टार्स नील भट्ट और ऐश्वर्या की हाल ही में रोका हुआ था, जिसकी खबर उन्होंने अपने फैंस को सोशलमीडिया के जरिए दी थी. वहीं फैंस को इनकी रियल लाइफ जोड़ी काफी पसंद है.
ये भी पढ़ें- जानें क्यों बंगाल टाइगर्स के कैप्टन शान ने दिया ट्रोलर्स को झन्नाटेदार जवाब