सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां नए ट्विस्ट आने के लिए तैयार हैं तो वहीं शो के कलाकारों का आए दिन मुसीबत से सामना होता नजर आ रहा है. जहां बीते दिनों सीरियल की लीड एक्ट्रेस आएशा सिंह कोरोना का शिकार हो गई थीं तो वहीं अब भवानी काकू के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पोस्ट किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

एक्ट्रेस एक्ट्रेस किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को जानकारी दी की वह हादसे का शिकार हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट की फोटोज शेयर करते हुए बताया है कि हाईवे पर एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई, जिसके बाद एक्ट्रेस और उनका परिवार बाल-बाल बच पाया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया.. कार नष्ट हो गई, लेकिन जान बच गई..भगवान भला करे..जाको राखे साइयां मार सके न कोई.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar के निधन बीच ट्रोल हुईं Malaika Arora, लोगों ने पूछे सवाल

फैंस और सेलेब्स ने किया कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Bhawsar (@snehabhawsarofficial)

एक्सीडेंट की खबर देखते ही शो के एक्टर आदिश वैद्य ने कमेंट में लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि आप दोनों ठीक हैं.’ वहीं अपनी चिंता करते हुए एर फैंस ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है… खुश रहो मैम ज्यादा मत सोचो … भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे.’ वहीं सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली किशोरी शहाने के इस पोस्ट से फैंस चौंकते हुए भी नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

सीरियल की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सदानंद की एंट्री हो गई है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में बवाल होने वाला है. वहीं श्रुति के प्यार के इजहार से विराट की जान को खतरा होता हुआ दिखने वाला है.

ये भी पढ़ें- Tejasswi की Bigg Boss 15 की जीत को ट्रोलर्स ने बताया खैरात, Karan ने दिया ये रिएक्शन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...