स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी कारण दर्शकों को भी शो की कहानी काफी पसंद आ रही हैं, जिसके कारण सीरियल टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच चुका है, जिसके चलते सई से लेकर पाखी समेत सभी सितारे पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

अनुपमा को पीछे छोड़ नंबर वन बना सीरियल

बीते कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ सीरियल अनुपमा दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं सीरियल गुम है किसी के प्यार में पहले नंबर पर दर्शकों की बदौलत पहुंच चुका है. इसी कारण शो के सितारों का एक्साइटेमेंट सातवें आसमान पर है, जिसका अंदाजा सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है, जिसमें  सितारे जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ एक्टर शाहीर शेख के घर जल्द गूंजेगी किलकारी! नवंबर में हुई थी शादी

विराट संग मस्ती करती दिखीं सई-पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

जहां विराट यानी नील भट्ट ने सीरियल की पूरी टीम की सोशलमीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जमकर तारीफ की है. तो वहीं सई यानी आयशा सिंह और पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा और दोनों विराट संग मस्ती करते हुए अपनी खुशी को जाहिर करते हुए नजर आए.

पाखी-सई की दिखी औफस्क्रीन कैमेस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

शो के नंबर वन पर पहुंचने पर सौतन पाखी संग सई की औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखने को मिली है. हाल ही में ऐश्वर्या शर्मी ने अपनी और आयशा सिंह की फोटोज शेयर की है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के तलाक के इंतजार में परेशान हुए फैंस, Memes Viral

कहानी में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat ❣️ (@_ayesha.ladylove_)

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट से अपने दिल की बात शेयर करते हुए बताएगी कि वह अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहती है. साथ ही वह विराट को बताएगी कि अपने रिश्ते के साथ वह पुलकित और देवयानी के रिश्ते को भी पूरा होते हुए देखना चाहती है, जिसके बाद विराट और सई का रोमांस भी दर्शकों को देखने को मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...