बौलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री हर कोई कोरोनावायरस लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है. जहां टीवी सितारे आर्थिक तंगी से परेशान हो गए हैं तो वहीं शो के प्रौड्यूसर अपनी टीम को उनके बकाया पैसे नही दे पा रहे हैं, जिससे तंग आकर हर कोई गलत रास्ता उठाने को तैयार है. दरअसल, हाल ही में सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ (Humari Bahu Silk) की टीम और क्रू मेंबर्स ने अपनी बकाया राशि न मिलने के कारण सुसाइड करने की धमकी दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सुसाइड की धमकी

सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के लीड स्टार जान खान, चाहत पांडे और रीवा चौधरी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि शो के मेकर्स ने उनके पैसे देने से साफ इनकार कर दिया है. तो वहीं शो में नजर आ रहे लीड स्टार जान खान ने तो सोशल मीडिया के जरिए ‘हमारी बहू सिल्क’ के मेकर्स के खिलाफ मोर्चा तक खोल दिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में इस TV एक्टर ने किया सुसाइड, कोरोनावायरस के डर से लोगों ने नहीं की मदद

जान खान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के मेकर्स की पोल खोलते हुए जान खान ने लिखा, ‘मैं यह पोस्ट मेरी टीम के टैक्नीशियन, कैमरामैन, शो की यूनिट, मेकअप मैन, मेरे को-स्टार और अपने लिए लिख रहा हूं. मैंने अपने करियर में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है, लेकिन आज तक किसी ने शो की टीम के साथ ऐसा नहीं किया. मुझे हमेशा समय पर भुगतान किया गया है लेकिन ‘हमारी बहू सिल्क’ के प्रोड्यूर्स टीम के साथ गलत कर रहे हैं. वैसे तो ये हमारी टीवी इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई है लेकिन फिर भी मैं इस अन्याय के खिलाफ बात करना चाहता हूं. शो के निर्माता दिव्या निराले, ज्योति गुप्ता और सुधांशू त्रिपाठी को इस समय सब लोगों का वेतन देना चाहिए. बहुत हो गया… ये अमानवीय व्यवहार आपको बंद करना होगा.’

ये भी पढ़ें- Anushka Sharma की धमाकेदार ‘पाताललोक’, पढ़ें रिव्यू

बता दें, ‘हमारी बहू सिल्क’ की कास्ट और बाकी टीम के लोगों को लंबे समय से उनके बकाया पैसे न नहीं मिले हैं, जिसके कारण शो की टीम को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...