टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपर नैचुरल शो नागिन 5 (Naagin 5) शुरू होने से पहले ही फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan)ने सीरियल में अपने लुक की फोटोज शेयर की थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसी के साथ अपने शो में होने का भी खुलासा किया था. वहीं अब शो की स्टारकास्ट को लेकर एकता कपूर ने एक प्रोमो के साथ पर्दा उठाया दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के प्रोमों में खास…

दिखाई प्रोमो की झलक

जारी किए गए प्रोमो के अनुसार, हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर लीड रोल में नजर आएंगे. एकता कपूर के बैनर ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि ‘नागिन 5’ इसी वीकेंड की 9 तारीख से यानी कल से शुरू हो जाएगा, जो कि शनिवार और रविवार को रात 8 बजे दिखेगा.

ये भी पढ़ें- सलमान-माधुरी के लुक में दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ऐसे होगी ‘गायू’ की गोद भराई

प्यार के लिए होगी जंग

 

View this post on Instagram

 

Dekhiye #Naagin5, 9th August se, Sat-Sun raat 8 baje, sirf @colorstv par. @ektarkapoor @shobha9168 @chloejferns #BalajiTelefilms

A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited) on

खबरों की मानें तो हिना खान के इस शो की कहानी में अपने प्यार को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आएंगे मेल किरदार. इसी के साथ ही शो की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए हिना खान का लुक भी बाकी सीजन से हटकर दिया गया है.

बता दें, बीते दिनों लौकडाउन के कारण सीरियल नागिन 4 को अपने समय से पहले ही बंद करना पड़ा था, जिसके बाद एकता कपूर ने अपने इस शो को लेकर खुलासा किया था और फैंस को एक नई और दिलचस्प स्टोरी लाने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें- कार्तिक के पिता का बिगड़ जाएगा मानसिक संतुलन, Promo Viral

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...