टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक हिना खान (Hina Khan) इन दिनों बिग बौस 14 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच हाल ही में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग ‘हमको तुम मिले’ (Humko Tum Mile) म्यूजिक वीडियो में उनकी कैमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं, जिसके कारण उनका गाना सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हाल ही में दिया एक बयान के कारण वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, हिना ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में उनके दामाद के रोल में नजर आ चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) संग ऑनस्क्रीन रोमांस की ख्वाहिश जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
उम्र में छोटे एक्टर्स के साथ करना चाहती हैं काम
हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह स्क्रीन पर रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं. प्रियांक शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हिना खान का कहना है कि, वह ‘रांझणा’ में प्रियांक के साथ रोमांस कर चुकी हैं, जबकि वह उनसे उम्र में छोटे हैं. वह कहती हैं कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इससे पहले किसी एक्टर ने उनके बेटे का किरदार निभाया है या दामाद का. उन्हें रोहन मेहरा और मोहसिन खान दोनों के साथ ही रोमांस करने में कोई परेशानी नहीं है.
ये भी पढ़ें- 40 साल की हुईं करीना कपूर, फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन
रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं हिना
रूढ़ीवादी सोच को खत्म करने को लेकर हिना कहती हैं कि, जब मेकर्स ने उनके सामने इस गाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने तुरंत हा कर दी. हिना का कहना है कि वह उस सोच को खत्म करना चाहती हैं, जहां लोग एक कैरेक्टर के प्रति अपने मन में उसकी छवि बना लेते हैं. अगर कोई जोड़ी ऑनस्क्रीन अच्छी दिखाई देते ही तो उन्हें साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.
बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल में हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं सीरियल में रोहन मेहरा ने हिना खान के बेटे नक्क्ष का रोल निभाया था तो वहीं मोहसिन खान उनके ‘दामाद’ के रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- BB14: सिद्धार्थ के बाद घरवालों को झटका देते नजर आईं हिना और गौहर खान, प्रोमो वायरल