होली का त्यौहार हर साल खुशियों और रंगों के साथ आता है. पूरे विश्व में इसे किसी न किसी रूप में मनाया जाता है. रंगों के इस फेस्टिवल को दो दिन मनाया जाता है, लेकिन पिछले साल और इस साल कोविड 19 की महामारी के चलते कई सावधानियां बरती जा रही है, ताकि अधिक लोग एक साथ में जमा न हो और इस महामारी पर लगाम लगाया जा सकें. इस साल भी सभी घर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली मना सकेंगे. बाहर जाकर हुडदंग मचाना इस साल भी मना है. होली के त्यौहार को लेकर हमारे सेलेब्स इस बार  मायूस है. क्या कहना है उनका इस बारें में, आइये जाने होली से जुड़ी कुछ खट्टी-मीठी बातें,

विजयेन्द्र कुमेरिया

 अभिनेता विजयेन्द्र कुमेरिया कहते है कि पिछले साल पेंडेमिक की वजह से मैं होली का त्यौहार नहीं मना पाया, इस साल भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेज की वजह से मैं अपने घर पर परिवार के साथ होली मनाऊंगा. मुझे ख़ुशी है कि मैं सेट पर होली की एक सीक्वेंस शूट कर रहा हूँ और उसी से खुद को सांत्वना दे रहा हूँ . अगर मुझे होली के दिन शूटिंग से छुट्टी मिली, तो मैं घर पर परिवार के साथ रहकर इस उत्सव का आनंद ले सकूँगा. होली की सबसे मजेदार बात ये है कि मैंने बहुत पहले एक बार भांग पी लिया था, वह मेरा पहला और अंतिम दिन था, क्योंकि उसके बाद मैंने कभी भांग नहीं पिया. भांग पीने के बाद मैं पूरा दिन हँसता रहा, ये किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं था. ये अनुभव मेरे लिए ख़ास है, इसलिए कभी भूल नहीं पाया. महामारी ने होली की परिभाषा को बदल कर रख दिया है. उम्मीद है अगले साल मुझे क्रेजी होली मनाने का मौका मिलेगा. 

vijay

ये भी पढ़ें- 13 साल बाद बेटी पलक से मिले श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड राजा चौधरी, कही ये बात

कविता वर्मा 

kavita

अभिनेत्री कविता वर्मा का कहना है कि हम सभी रंगों के इस त्यौहार को आने का पूरे साल इंतजार करते है. इस समय जीवन में सुरक्षा से अधिक कुछ भी हमारे जीवन में महत्व नहीं रखता. इस साल मैं होली नहीं मनाउंगी, क्योंकि मेरे पिता कुछ दिन पहले गुजर चुके है. मुझे होली के त्यौहार में मना करने पर भी रंग लगाना कभी पसंद नहीं होता और रंग लगाने के बाद उनका एक ही कैप्शन ‘बुरा न मानो, होली है’ कह देते है, लेकिन मैं रंग और उससे जुड़े भावनाओं को समझती हूँ और कामना करती हूँ कि सबलोग घर पर सुरक्षित होली मनाये. 

राजित देव 

rajit

धूम 3 फेम कोरियोग्राफर राजित देव कहते है कि महामारी का एक साल बीत गया है. मैं पिछले साल केरल में अपने पेरेंट्स के साथ था. इस साल भी मैं घर पर रहकर ही होली मनाने वाला हूँ, क्योंकि कोविड 19 अभी गया नहीं है और संक्रमण भी बहुत बढ़ चुका है, ऐसे में सभी को मैं सुरक्षित होली मनाने की सलाह देता हूँ. मेरा होली से जुड़े कोई क्रेजी मोमेंट नहीं है,लेकिन मैंने कई लोगों को भांग पीते हुए देखा है, मैंने कभी नहीं पिया है. अगले साल सब ठीक होने पर मैं भांग को एक बार अवश्य ट्राय करूँगा. 

प्रतीक चौधरी 

pratik

प्रतीक कहते है कि होली भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. कोविड 19 पेंड़ेमिक की वजह से इस साल भी ‘नो होली, नो पार्टीज’ वाली कांसेप्ट सबके लिए लागू रहेगी. मेरी माँ उस दिन गुजिया, दही वडा और कई प्रकार की मिठाइयाँ बनाती है, इसलिए मैं घर जाकर अपने परिवार के साथ लजीज पकवान खाने वाला हूँ. मुझे याद आता हैकि बचपन में मैं बहुत शरारती था. होली के दिन मैं टेरेस से आने-जाने वालों को अंडे और रंग भरे बैलून फेंकता और हाथों में सिल्वर और गोल्डन कलर लगाकर दोस्तों के चेहरे पर पोत देता था, जिसे  छुड़ाने में उन्हें काफी समय लगता था और माँ मुझे डांटती रहती थी. अगले साल उम्मीद है सब ठीक हो जायेगा और मैं एक बार फिर से बचपन की होली को मना सकूँगा. 

अविनाश मुख़र्जी 

avinash

धारावाहिक बालिका बधू फेम ‘जग्या’ सिंह यानि अविनाश मुख़र्जी कहते है कि महामारी में होली खेलना ठीक नहीं. किसी को भी साहस दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है. खुद को सुरक्षित रखना है और सरकार के गाइड लाइन्स को फोलो करते हुए होली के दिन घर पर रहना है. इस दिन अपने पेरेंट्स और प्रियजनों के माथे पर गुलाल का एक टीका लगा देने से भी होली मनाई जा सकती है. मुझे याद आता है, बचपन में जब मैं प्लास्टिक की थैली और बैलून में गाढ़ा ब्लैक और ग्रे रंग भरने के बाद छुपकर आने जाने वालों पर फेंकता था, कुछ लोग हँसते हुए चले जाते थे, तो कुछ भला-बुरा कहते थे, तब इन सब में बहुत मज़ा आता था. 

सिद्दार्थ सिपानी 

अभिनेता सिद्दार्थ सिपानी बीकानेर से है और कहते है कि राजस्थान में होली का पर्व बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार होली मैं अपने परिवार के साथ मनाने वाला हूँ. होली पर मैंने हमेशा बहुत मस्ती की है, लेकिन इस बार थोडा मुश्किल है, क्योंकि कोविड 19 की वजह से हर जगह कुछ न कुछ पाबंधियाँ है. ये सही भी है, हर व्यक्ति को घर में रहना है और बाहर निकलने पर मास्क लगाना है और अपने हाथों को बार-बार सेनिटाईज करते रहना है.

ये भी पढ़ें- वनराज को सबसे पहले रंग लगाएगी अनुपमा तो काव्या को होगा बुरा हाल

फ़रनाज़ शेट्टी 

farnaz

धारावाहिक ‘एक वीर की अरदास….वीरा’ में गुंजन सिंह की भूमिका निभाकर चर्चित हुई फरनाज़ शेट्टी को होली का त्यौहार हमेशा अच्छा लगता है. वह कहती है कि पिछले साल लॉकडाउन की वजह से ये त्यौहार मैं सेलिब्रेट नहीं कर पाई. अभी मैं साउथ की एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूँ, इसलिए होली मना नहीं सकती. इस बार भी होली मनाने का माहौल नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण बढ़ चुका है. मैंने एक बार होली पर रंगों के साथ-साथ रेन डांस 3 घंटे तक किया, जो बहुत मजेदार थी.

शरद मल्होत्रा 

‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ फेम अभिनेता शरद मल्होत्रा को पिछले साल की तरह इस बार भी होली न मना पाने का दुःख है. उनका कहना है कि मैंने सबसे अच्छी होली कोलकाता में मनाई है, जब मेरे कजिन्स एक साथ इकठ्ठा हुए और बहुत सारी घर पर बनी मिठाइयाँ हम सबने खाई थी. असल में त्यौहार सभी को अपने परिवार से मिलने का एक मौका देती है. इससे मन फिर से ताजगी का अनुभव करता है. इस साल मैं होली मुंबई में अपनी पत्नी के साथ गुलाल के एक टीके के साथ मनाने वाला हूँ. अभी मैं ये सोच भी नहीं पाता कि फिर सब कुछ नार्मल कब होगा. इसके अलावा मैं चाहता हूँ कि ऐसी परिस्थिति जल्दी से ठीक हो और सबलोग ख़ुशी-ख़ुशी फिर से काम पर लग जाय. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...